Latest:
Event More Newslocal newsNewsछत्तीसगढ़

ब्रेकिंग जशपुर:- बादलखोल अभ्यारण्य में बड़ी हादसा, जंगल में चल रही थी अवैध कटाई, पति द्वारा पेड़ काटने के दौरान पत्नी पर आ गिरा पेड़, मौके पर पत्नी की मौत….

वर्तमान भारत

by किरण ग्वाला (कार्यकारी सम्पादक)

जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में बादलखोल अभ्यारण्य में पति द्वारा पेड़ काटने के दौरान पत्नी पर पेड़ गिर गया जिससे मौके पर पत्नी की मौत हो गई।पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।वहीं स्वतंत्र होकर जंगल मे पेड़ काटने को लेकर वन अमला सवालों के घेरे में नजर आ रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार रेंगले निवासी मृतिका राजमोहिनी उम्र 50 वर्ष अपने पति व अन्य गांव के लोगों के साथ मंगलवार को लगभग 3 बजे के आसपास बादलखोल अभ्यारण्य लकड़ी काटने गई हुई थी।इस दौरान मृतिका का पति बसंत एक मोटे पेड़ को काट रहा था।उसे लगा कि यह पेड़ उसकी पत्नी की ओर नहीं गिरेगा।जब उसने पेड़ को काट लिया तो पेड़ उसकी पत्नी के सिर के पिछले हिस्से में गर्दन पर आ गिरा और उसकी सांसे तेज हो गई।जैसे तैसे करके ग्रामीणों की मदद से उसके पति ने उसे जंगल से निकाला और ऑटो से घर लाने लगे इस दौरान ही उसकी पत्नी ने दम तोड़ दिया।

पति बसंत अपने परिजनों के साथ मृतिका को 108 में लेकर बगीचा अस्पताल पंहुचा जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

बादलखोल अभ्यारण में जंगलों में लगातार पेड़ों की अवैध कटाई के मामले सामने आ रहे हैं इसके बावजूद ग्रामिनीं का जंगल मे जाकर पेड़ काटने वन विभाग के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाता है।अब देखना होगा कि वन अमला उक्त मामले में वैन अधिनियम के तहत क्या कार्यवाही करता है।