local news

बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने जिले में चलेगा विशेष अभियान… कोटवार पंचायतों में मुनादी करके देंगे जानकारी…

जशपुर । वर्तमान भारत ।

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने 27 फरवरी को सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं !उन्होंने सभी चिन्हांकित बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने के लिए कहा है !सभी एसडीएम और जनपद सीईओ को अभियान को सफल बनाने के लिए सक्रिय सहभागिता एवं सहयोग करने के लिए निर्देश दिए हैं !ग्राम पंचायतों में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराने के लिए भी कहा है !
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत जिले में 0 से 05 वर्ष के लक्षित बच्चे 105312 हैं! जिसमें पत्थलगांव में 22653, फरसाबहार में 11924, कांसाबेल 8782, बगीचा 21650 ,कुनकुरी 13692 ,दुलदुला 5573 मनोरा में 8568 एवं जशपुर में 12626 बच्चों को पोलियो पिलाया जाएगा! कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी को विकासखंड स्तर पर जोन अधिकारी बनाया है! जिले में कुल 1186 पोलियो बूथ में 4722 टीम सदस्यों द्वारा पोलियो पिलाया जाएगा !321 सुपरवाइजरों के द्वारा बूथ की निगरानी की जाएगी !12 ट्रांजिट स्थल,बस स्टैंड पर 37 सदस्य तथा 8 बाजार एवं 15 संवेदनशील ईट, भट्ठा, निर्माणाधीन क्षेत्र के लिए 23 सदस्यों को मोबाइल टीम में लगाया गया है.!