Latest:
local news

बैकुंठपुर :08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ” चल सहेली महिला संगठन ” का विशेष कार्यक्रम … …08 मार्च से 10 मार्च तक होगा महिलाओं का खेलकूद प्रतियोगिता …

बैकुंठपुर ( छ. ग.)। वर्तमान भारत ।

इरफान सिद्दीकी

08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के क्रिकेट ,खो खो, फुटबॉल ,कबड्डी ,जलेबी दौड़, रस्साकशी प्रतियोगिता का शुभारंभ बैकुंठपुर की लाडली विधायक माननीय अंबिका सिंह देव जी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ की मुख्य अतिथि की गरिमामय उपस्थिति में होगा , तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद एवम अध्यक्ष श्रीमती अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह करेंगी ।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चल सहेली महिला संगठन द्वारा तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन मोदीपारा ग्राउंड बैकुंठपुर मैं किया जा रहा है चल सहेली महिला संगठन के अध्यक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर ने बताया कि पूर्व में भी ऐसा खेल प्रतियोगिता महिलाओं के लिए पहले भी ऐसा आयोजन किया जा चुका है इससे महिलाओं के लिए एक नई दिशा देखने को मिलेगी उन्हें खुद में रोजगार आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा मिलेगी ।

अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर क्रिकेट फुटबॉल खो खो कबड्डी कुर्सी दौड़ जलेबी दौड़ रस्साकशी जैसे कई सारे खेल महिलाएं खेलेंगे और उन्हें प्रथम द्वितीय पुरस्कार एवं सम्मान पत्र भी संगठन की ओर से दिया जाएग ।
संसदीय सचिव माननीय अंबिका सिंह देव जी ने शुभकामनाएं देते हुए कहां है कि ऐसे कार्यक्रम मील के पत्थर साबित होंगे दिनांक 8/3/2022 से 10/3/20222 मार्च तक मोदीपारा स्कूल ग्राउंड में होने वाले खेल प्रतियोगिता में कई सारे विविध खेल महिलाओं के द्वारा खेले जाएंगे और जितने वाली महिलाओं से अभी प्रेरित होकर और भी महिलाएं आगे आएंगी जिससे निश्चित ही उनमें शशक्तिकरण देखने को मिलेगा टीम भावना से खेल खेलने पर उन्हें संगठित होकर आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा मिलेगी ।