Latest:
जुर्म

घर में गांजा रखकर विक्रय करने वाले आरोपी सत्यनारायण रवि को बगीचा पुलिस ने किया गिरफ्तार

बगीचा । वर्तमान भारत

आरोपी से मादक पदार्थ गांजा 2.200 किलोग्राम कीमती रू. 22,000 /- जप्त।
थाना बगीचा में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 37/2022 धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध।

जशपुर जिला अंतर्गत थाना बगीचा का है जहां दिनांक 06.03.2022 को मुखबीर से थाना प्रभारी बगीचा को सूचना मिली कि ग्राम गायबुड़ा निवासी सत्यनारायण रवि अपने घर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को रखकर विक्रय कर रहा है, इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी बगीचा उप निरीक्षक सकलू राम भगत हमराह गवाह एवं स्टॉफ को लेकर तस्दीकी एवं रेड कार्यवाही हेतु आरोपी सत्यनारायण रवि के ग्राम पहुंचने पर मिला, गवाहों के समक्ष मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर तलाषी लेने पर उसके कब्जे से झोला में छुपाकर रखे 2.200 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 22000 /- रू. मिलने पर उक्त गांजा को जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में थाना लाया गया। आरोपी का कृत्य धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. का पाये जाने पर आरोपी सत्यनारायण रवि उम्र 36 साल निवासी गायबुड़ा थाना बगीचा को दिनांक 06.03.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
➡️उक्त विवेचना कार्यवाही करने में तथा आरोपी से अवैध मादक पदार्थ गांजा को जप्त करने में थाना प्रभारी बगीचा उ.नि. सकलू राम भगत, आर. 685 मुकेष पाण्डेय, आर. 461 सुधीर मिश्रा, म.आर. 708 सुषमा बाई का सराहनीय योगदान रहा।