Latest:
Politics

” यूपी में का बा ” का जवाब जनता ने कुछ इस तरह दिया….

वर्तमान भारत

इरफान सिद्दीकी

इस बात उत्तरप्रदेश विधान सभा 2022 का चुनाव बाहुबल के प्रदर्शन से कहीं ज्यादा कलाकारों की वजह से ज्यादा रोमांचक रहा। इस बार भोजपुरी फिल्म के अभिनेताओं और गायकों ने लोगों को ध्यान अपेक्षाकृत ज्यादा अपनी ओर खींचा। गायकों ने अपने गीतों के माध्यम से अपने पसंद के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदाताओं का ध्यान खींचने का प्रयास किया तो वहीं विपक्ष पर हमले भी बोले। एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि यदि किसी गायक ने अपने गाने के माध्यम से किसी पार्टी या नेता विशेष पर सवाल उठाए तो दूसरे गायक ने गाने के माध्यम से ही उसका जवाब भी दिया। इस क्रम मे जो सबसे ज्यादा चर्चित गाना रहा वह था – “यूपी में का बा ” जिसे बिहार की चर्चित गायिका नेहा सिंह राठौर ने गया है। इस गाने को पैरोड़ी बहुत से गायकों ने बनाया। किसी ने इसका जवाब दिया तो किसी ने उस तर्ज पर सवाल किया । नेहा सिंह राठौर की जवाब देने वाले शख्स थे – बॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन । इसके बाद तो सिलसिला चल पड़ा और एक से बढ़कर एक सेलिब्रिटीज़ ने जवाब दिए , लेकिन वह चुनाव का दौर था । किसी ने खुद की पब्लिसिटी के लिए जवाब के लिए गाना गया तो किसी ने किसी और मकसद से । लेकिन अब आम जनता यानि मतदाता का फाइनल जवाब अभी आना था जो अब मिलने लगा है।

विदित हो कि नेहा सिंह के गाने के बाद विपक्ष भाजपा और मुख्यमंत्री पर हमला बोलने लगा था।इसके बाद भाजपा सांसद रविकिशन ने ” यूपी में सब बा ” का माहौल बनाया। नेहा सिंग का वह गाना लोगों के सर इस तरह चढ़ गया था कि विपक्ष उसी के तर्ज पर जवाब देने लगा था। भाजपा कार्यकर्ता कहने लगे थे कि अब 10 मार्च बताई ईवीएम में का बा । लेकिन वोटों की गिनती से अब जनता का जवाब मिलने लगा है। भाजपा यूपी मे बहुमत की ओर बढ़ रही है । यानि जनता ने यूपी में का बा का जवाब दिया है – बाबा !