local news

महाकुल समाज ने किलकिला पवित्र राधा कृष्ण मंदिर में मनाया होली मिलन समारोह…

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

पत्थलगांव(जशपुर)वर्तमान भारत !होली के शुभ अवसर पर किलकिला के पवित्र राधा कृष्ण मंदिर मे महाकुल समाज वालों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किये!समाज की प्रबुद्ध जनों एवं वरिष्ठ समाजसेवी की उपस्थिति में आयोजन इस कार्यक्रम में दूरदराज से भी समाज की बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया! किलकिला के होली के हर्षोल्लास के बीच लोगों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर खुशियां एवं आधार व्यक्त किये!


राधा कृष्ण मंदिर में होली के शुभ अवसर पर महाकुल समाज द्वारा होली मिलन समारोह रखा गया था जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया! उल्लेखनीय है कि होली का महाकुल समाज में विशेष महत्व माना जाता है !भगवान श्री कृष्ण की ब्रज की होली को साकार करते हुए इस अवसर पर समाज की ओर से जगह जगह पर राधा कृष्ण मंदिरों में अखंड नाम जप यज्ञ का आयोजन करते हैं !इसमें भगवान विष्णु के सहस्त्र नामों का अखंड कीर्तन किया जाता है! इसकी तैयारियां महीने भर पहले ही प्रारंभ कर दिया जाता है !होली के दिन से 1 दिन पूर्व या फिर नाम जप के लिए निर्धारित अवधि के आधार पर इसकी शुरुआत होती है !वही होली के लिए यज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात श्री कृष्ण की प्रतिमा को नगर घुमाया जाता है !इस दौरान यज्ञ मंडप पर एकत्रित होकर लोग एक दूसरे के साथ होली खेलते हैं ! समाज के लोगों का मानना है कि अखंड नाम जप की असर से भगवान श्री कृष्ण ब्रज की अपने शखाओं के साथ स्वयं धरती पर उतरते हैं और उनके साथ मिलकर होली खेलते हैं! ईश्वर सभी अनेकों ग्रामों में राधा कृष्ण मंदिरों में अखंड नाम जप यज्ञ आयोजित किए गए ! होली के पावन पर्व पर बाबा श्री श्री 1008 कपिल दास मुनि के सानिध्य में होली मिलन समारोह का आयोजन से लोगों में अति उत्साह एवं उमंग देखने को मिला !लोगों ने सिर्फ विशेष पूजा-अर्चना ही नहीं की बल्कि एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर भी होली पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई दिया गया..!