Latest:
धर्म

मेरे श्याम आजा मेरे अंगना, श्याम भक्ति के सागर में डूबा नगर…

पत्थलगांव । वर्तमान भारत

रोहित कुमार

पत्थलगांव(वर्तमान भारत न्यूज)। श्री श्याम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूरे शहर में भक्ति की बयार बह रही है। मंदिर में जहां एक ओर प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्तियों की विधिवत पूजा अर्चना जारी है। वहीं संध्याकाल में मंदिर परिसर में श्याम संगीत से गूंज रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि श्री सत्यनारायण मंदिर परिसर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में खाटू के श्याम बाबा,दादी रानी सती और सालासर बालाजी की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा 10 अप्रैल को होनी है। इसके लिए मंदिर परिसर में समारोह का आयोजन किया गया है। कलश यात्रा के साथ ही मंदिर में कार्यक्रमों की शुरूआत हो चुकी है। इसके उपरांत से ही मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्तियों का विधिवत् पूजन किया जा रहा है। राजस्थान के खाटू धाम से आए आचार्य दीनदयाल शास्त्री व चंद्रशेखर इंदौरिया द्वारा विधि विधान के साथ पूजा संपन्ना कराई जा रही है। सात दिवसीय पूजा पाठ के साथ खाटू से आए आचार्य द्वारा प्रतिदिन श्याम मंदिर में पूजा पाठ अविरल चल रही है जिसमें समिति के सदस्य जोडे के साथ बैठकर पूजा पाठ संपन्ना करवा रहे हैं। दूसरी ओर श्री श्याम सेवा समिति द्वारा निशान यात्रा के लिए तैयारियां की जा रही हैं। श्री श्याम सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि निशान यात्रा 9 अप्रैल को मंदिर परिसर से निकाली जाएगी। निशान यात्रा में पत्थलगांव के साथ ही आस-पास के अन्य इलाकों से आने वाले लोग भी शामिल होंगे। इसके लिए विशेष वेश-भूषा निर्धारित की गई है वहीं श्रद्धालु अपने हाथों में श्री खाटू श्याम के निशान वाले ध्वज लिए रहेंगे। निशान यात्रा शहर के तीनों प्रमुख मार्गों का भ्रमण करने के बाद मंदिर वापस पहुंचकर समाप्त होगी।

गीतों में सज रहा श्याम का दरबार

श्री श्याम सेवा समिति द्वारा प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान सात दिवसीय श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया है। सातों दिवसों पर कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए देश के अलग-अलग कोनों से श्याम कीर्तन कलाकारों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। प्रतिदिन शाम होते ही यहां श्याम का दरबार सज जाता है जिसमें कलाकारों द्वारा अपने भक्ति संगीत से बाबा श्याम की लीलाओं की भावमय प्रस्तुति की जा रही है। भक्ति के इस अमृतरस का पान करने के लिए श्याम भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। आलम यह है कि परिसर के बीच बना विशालकाय डोम पंडाल खचाखच भर जाता है। सोमवार को पंजाब के गायक मयंक अग्रवाल ने अपनी सुरलहररियों से बाबा की कृपा दृष्टि से होने वाले चमत्कारों की गाथा उकेरते हुए उनका आव्हान किया। रात करीब 8 बजे शुरू हुआ कार्यक्रम रात 12ः30 बजे तक चलता रहा और श्रऋालु श्याम भक्ति में झूमते रहे।