Latest:
Trending News

चंद्र ग्रहण 2022 :मई में लग रहा है साल का पहला चंद्र ग्रहण …जाने समय,सूतक काल और प्रभाव…

वर्तमान भारत । ज्योतिष ।

गजाधर पैकरा

वर्तमान भारत !साल 2022 का पहला चंद्र ग्रहण मई माह में लगने वाला है !बता दें कि साल 2022 में केवल दो चंद्र ग्रहण लगेंगे और दोनों ही चंद्रग्रहण पूर्ण होंगे! इससे पहले साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को लगा था !अब 15 दिन बाद यानी 16 मई को चंद्र ग्रहण लग रहा है! यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा !16 मई को बैसाखी पूर्णिमा है !ऐसे में इस दिन पवित्र नदियों में स्नान दान किया जाता है !

🔘 चंद्र ग्रहण का समय-:

साल 2022 का पहला चंद्र ग्रहण 16 मई को लगेगा !इस दिन चंद्र ग्रहण का प्रारंभ सुबह 7:02 से शुरू होकर दोपहर 12:20 पर समाप्त होगा!

🔘 वैशाख पूर्णिमा तिथि-:

हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 15 मई दिन रविवार को दोपहर 12:45 से शुरू हो रहा है और समापन अगले दिन 16 मई दिन सोमवार को सुबह 9:43पर होगा !ऐसे में वैशाख पूर्णिमा 16 मई को मनाया जाएगा !

🔘 चंद्र ग्रहण का सूतक काल-:

चंद्र ग्रहण का सूतक काल ग्रहण लगने से 9 घंटे पहले ही प्रारंभ हो जाएगा! हालांकि सूतक काल उसी जगह पर मान्य होता है, जहां पर चंद्रग्रहण दिखाई देता है !जिस देश में चंद्र ग्रहण दिखाई नहीं देगा ,वहां चंद्रग्रहण मान्य नहीं होगा !

🔘 सूतक काल का समय-:

सूतक काल 15 मई को रात 10:02 से लग जाएगा चंद्र ग्रहण के समापन के साथ ही सूतक काल समाप्त हो जाएगा !

🔘 साल 2022 में कब-कब पड़ रहे हैं-:

▪️चंद्रग्रहण पहला चंद्र ग्रहण 16 मई 2022 को लगेगा!

▪️दूसरा चंद्र ग्रहण 8 नवंबर 2022 को लगेगा!