Latest:
Newsछत्तीसगढ़

सर ..मेरा कोई नहीं है, बालक की बात सुन मुख्यमंत्री ने कराया छात्रावास में दाखिला

वर्तमान भारत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर है। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले मंगरेलगढ़ में जनता से भेंट-मुलाकात की।इसी दौरान एक बालक ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखने की इच्छा जताई।उसे तत्काल बोलने का अवसर दिया गया।माइक मिलते ही बालक ने कहा-सर मेरा कोई नहीं है।मेरे माता-पिता का निधन ही चुका है, मैं अकेला हूं।बालक की बात पर संवेदनशीलता दिखाते हुए मुख्यमंत्री ने आत्मीयता के साथ उससे चर्चा की।आश्वस्त किया कि सरकार अपके साथ है।मूख्यमंत्री ने मौके पर ही कलेक्टर को तत्काल बालक को छात्रावास में दाखिला दिलाने के निर्देश दिए।उन्होंने बालक की हर जरूरतों को पूरा करने का निर्देश दिया मंगरेलगढ़ ग्राम में सबसे पहले मुख्यमंत्री ने मंगरेलगढ़ी देवी मंदिर में मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना की मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री ने बेल का पौधा लगाया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगरेलगढ़ में स्थित मातृछाया आवासीय संस्कृत विद्यालय पहुंचे, यहां मुख्यमंत्री ने अध्ययनरत बच्चों से मुलाकात की।बच्चों ने गुलमोहर फूल का गुलदस्ता देकर किया मुख्यमंत्री का स्वागत किया।मुख्यमंत्री ने स्कूल का निरीक्षण कर बच्चों से बातचीत की। सीतापुर मंगरेलगढ़ में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को स्थानीय उत्पादों से भरी टोकरी उपहार स्वरूप दी, मुख्यमंत्री ने इसे सहर्ष स्वीकार किया।मुख्यमंत्री ने यहां मंगरेलगढ़- भौंराडांड मांड नदी तक सड़क, मंगरेलगढ़ मांड नदी पर एनीकट, मंगरेलगढ़ प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के नए भवन की स्वीकृति दी।केरजू में पुलिस चौकी की स्थापना की घोषणा की।केरजू सरगुजा और जसपुर जिले की सीमा पर स्थित है यहां पिछले कुछ दिनों से अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है। क्षेत्रवासियों द्वारा यहां पुलिस चौकी स्थापना की मांग की गई थी।मुख्यमंत्री ने सीतापुर में आडिटोरियम की स्वीकृति तथा मंगरेलगढ़ में 25 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की भी घोषणा की। यहां से मुख्यमंत्री सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के राजापुर ग्राम के लिए रवाना हो चुके हैं राजापुर में भी वे भेंट मुलाकात कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सबसे अंत में सरमना गांव में लोगों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री सीधे हेलीकाप्टर से रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।