Latest:
जुर्म

कोरिया : जुआ फड़ पर पुलिस की छापामारी … 3 गिरफ्तार , कई फरार … एसपी ने किए 9 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच…. जुआरियों के साथ पुलिस की सांठगांठ की चर्चा का बाज़ार गर्म …

बैकुंठपुर । वर्तमान भारत ।

इरफान सिद्दीकी

बैकुंठपुर.  कोरिया जिले के खडग़वां चौकी अंतर्गत ग्राम बड़े साल्ही के जंगल में अंतरजिला स्तरीय जुए की महफिल सजी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर खडग़वां पुलिस ने घेराबंदी कर जुए के फड़ पर छापा मारा। पुलिस को अचानक देख जुआरी इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान 3 जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जबकि अन्य फरार हो गए। मौके से पुलिस ने बाइक समेत आधा दर्जन लग्जरी गाडिय़ां पकड़ीं। मामले में एसपी ने पुलिस सहायता केंद्र बचरापोड़ी के प्रभारी एएसआई सहित 9 पुलिस कर्मचारियों को लाइन अटैच कर दिया है।

कोरिया जिले के खडग़वां पुलिस को मुखबिर के माध्यम से रविवार को सूचना मिली कि बड़े साल्ही के जंगल में कई जिले के जुआरी जुआ खेल रहे हैं। मामले में टीम गठित कर छापामार कार्यवाही की गई। इस दौरान ग्राम बड़े साल्ही के जंगल में महुआ पेड़ के नीचे जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने घेर कर पकड़ा लिया।

इसमें जमिरूददीन पिता सलीमुददीन (50) वार्ड नंबर 15 बैकुंठपुर, राम विलास पिता चेतनारायण (43) कुड़ेली पटना, जयराम शिंदे पिता कृष्णाराम (50) कुसमुण्डा कोरबा निवासी हैं। आरोपियों कब्जे से फड़ से जुआ का 7 हजार 500 रुपए, ताश की 52 पत्ती, मौके पर चार कार बरामद किया गया है।

कार का इको क्रमांक सीजी 12 एजेड 2326, रेनाल्ड क्विड क्रमांक सीजी 12 बीए 5706, टवेरा कार क्रमांक सीजी 12 एएम 7522, रेनाल्ड ट्रिबर सोल्ड एवं 2 मोटर सायकल हीरो स्पेलेण्डर क्रमांक सीजी 16 सीएम 4139, हीरो स्पेलेण्डर सीजी 16 एफ 0669 शामिल है, जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपए है।

आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। जुआरियों एवं वाहन स्वामी नसीम खान पिता वाहिद खान निवासी बांकी मोगरा कोरबा निवासी के विरूद्ध धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।

कार्रवाई मेें ये रहे शामिल


कार्यवाही में विजय सिंह थाना प्रभारी खडग़वां, सुखलाल खलखो, संजय पाण्डेय, रवि शर्मा, मो आजाद, हरीश शर्मा, धनंजय कुमार, विनोद सिंह, जितेन्द्र मिश्रा, सुरेश तिग्गा, राजेश सिंह, अजय सिंह, राज कुमार सेन, जय कुमार निकुंज, भोलानाथ आदि शामिल थे।

पुलिस को देखकर भागे जुआरी, 4 कार व 2 बाइक बरामद


पुलिस के अनुसार रेड कार्यवाही के समय कुछ जुआरी पुलिस छापे की आहट पाकर भाग गए। गिरफ्तार किए गए आरोपी जुआ खेलने के आदतन अपराधी हैं। जो स्थान बदल बदलकर थानों के बार्डर एरिया में जुआ खेलते हैं। मामले में पुलिस ने रविवार शाम 4.40 बजे गिरफ्तार किया। मामला जमानतीय होने के कारण जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर मौके पर छोड़ा गया है।

पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी सहित पूरा स्टाफ लाइन अटैच


मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा सोमवार को पुलिस सहायता केंद्र बचरापोड़ी सहित पूरा स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया है। थाना खडग़वां के कर्मचारी, जो बचरापोड़ी में कार्यरत थे। उन सभी को लाइन तलब अटैच किया गया। पुलिस कर्मचारियों की वास्तविक तैनाती खडग़वा थाना थी एवं खडग़वा थाना प्रभारी द्वारा सहायता केन्द्र बचरापोड़ी में थाने के कर्मचारियों में से डयूटी लगाई जाती है।

मामले में एक प्रधान आरक्षक एवं 7 आरक्षकों की ड्यूटी सहायता केंद्र बचरापोडी में रही। जिनको पुलिस लाइन तलब किया गया है। साथ ही रक्षित केंद्र से 7 आरक्षकों को थाना खडग़वा में पदस्थ किया गया है।

वहीं उप निरीक्षक सुबल सिंह को थाना प्रभारी कोटाडोल, संदीप सिंह कुंवारपुर चौकी प्रभारी से थाना प्रभारी जनकपुर बनाया गया है। वहीं जगदेव कुशवाहा को खोंगापानी चौकी, दिनेश्वर रवि को कोड़ा चौकी, राजेंद्र सिंह को कुंवारपुर चौकी एवं ओम प्रकाश दुबे को बचरापोड़ी सहायता केंद्र प्रभारी बनाया गया है।