Latest:
local newsछत्तीसगढ़जानकारीजुर्मधोखाधड़ी

Ambikapur CRIME : गांजा तस्कर का बस से उतरकर भागने का प्रयास…बैग की तलाशी में 5 किलो से अधिक गांजा बरामद…पढ़ें पूरी खबर



वाड्रफनगर :- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर – बनारस मार्ग पर वाड्रफनगर पुलिस चौकी के समीप यात्री बस की जांच के दौरान बस से उतर कर भागने का प्रयास कर रहे व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया.पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली तो पांच किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ।

जानकारी के मुताबिक, आरोपित प्रमोद राय ग्राम मनिहारीपुर थाना रोहनिया जिला बनारस का रहने वाला है। वह गांजा लेकर बनारस की ओर जा रहा था।

फिलहाल, लोक सभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों बलरामपुर जिले में वाहनों की सघन जांच की जा रही है। अंबिकापुर – बनारस मुख्यमार्ग में वाड्रफनगर चौकी के सामने वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान अंबिकापुर से बनारस जा रही वासूदेव बस को रोक कर जांच की जा रही थी। जांच के दौरान एक व्यक्ति बस से उतर कर बैग लेकर पुलिस चौकी के पीछे जंगल की ओर भागने लगा, जिसे पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।

दरअसल,  पूछताछ करने पर अपना नाम प्रमोद राय ग्राम मनिहारीपुर थाना रोहनिया का निवासी बताया। बैग की जांच करने पर पांच किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपित ने पूछताछ में बिक्री के लिए गांजा ले जाने की स्वीकारोक्ति की। कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, एएसआई मानसिंह मरकाम, राधेश्याम विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक पेत्रुस तिर्की, आरक्षक जुगेश जायसवाल, शिवपटेल, दुर्योधन सिंह, श्रीकांत यादव शामिल रहे।