Latest:
local news

सरगुजा पुलिस की त्वरित कायर्वाही,24 घण्टे के अंदर ही सुलझाई हत्या की गुत्थी

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

इरफान सिद्दीकी

मणिपुर चौकी से कुछ दूरी पर मिला था नाबालिक बालिका का शव, घटना की सूचना मिलने के महज चंद घंटो में सरगुजा पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी।
युगल दंपत्ति ने की थी नाबालिक की गला दबाकर हत्या।
हत्या के बाद पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए फरार थे आराेपी , चाैकी मणिपुर व विशेष टीम ने आराेपियाें को रायगढ़ से पकड़ा।

अम्बिकापुर:- मणिपुर चौकी से कुछ दूरी पर युवटी नाबालिक बालिका का शव मीला था, विदित हो की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल नेतृत्त्व में हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए कल ही सख्त निर्देश देते हूवे कहा गया था की युवती की हत्या के जांच में कोताही नही होने चाहिए एसपी ने 23 मार्च को ही हत्या के गुत्थी सुलझाने के लिए एक विशेष टीम का गठन कर अलग-अलग जगह रवाना कीया गया था घटना स्थल का मुआयना करने के बाद ही कयास लगाए जा रहे थे की घटना का जल्द से जल्द खुलासा हो जाएगा । चंद घण्टों में ही हत्या का पूरा खुलासा आज करते हूवे भावना गुप्ता ने पुलिस कर्मियों के अथक मेहनत व शहर से लगे मणीपुर चौकी के चंद मीटर के दूरी पर मिले युवती के शव को गंभीरता से लेकर जांच पड़ताल कीया गया घटना स्थल का निरक्षण फोरेंसिक एक्सपर्ट के द्वरा किया गया व डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई जिसका परिणाम है की चंद घंटो में ही हत्यारे युगल दंपति तक पहुंचने में कामयाब हुवे है ।

घटना की सूचना मिलने के महज चंद घंटो में ही सरगुजा पुलिस ने सुलझा ली अंधे कत्ल की गुत्थी युगल दंपति को पुलिस टीम के द्वरा रायगढ़ से गिरफ्तार कर अम्बिकापुर ले कर आई जहाँ हत्या की गुत्थी सूल्झाने में सफलता पाई है आज 24 मई को इसका खुलासा सरगुजा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने जानकारी दी।

युगल दंपत्ति ने की थी नाबालिक की गला दबाकर हत्या।
हत्या के बाद पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए फरार थे आराेपी , चाैकी मणिपुर व विशेष टीम ने आराेपियाें को रायगढ़ से पकड़ा।