Latest:
local news

मोर आवास मूल अधिकार कार्यक्रम के तहत चौपाल कार्यक्रम संपन्न

लटोरी। वर्तमान भारत ।

ओम प्रकाश वैष्णव

मोर आवास मूल अधिकार कार्यक्रम के तहत सूरजपुर जिले में जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में 1 ग्राम पंचायत प्रत्येक बूथ में चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें ग्राम पंचायत सोनवाही संबलपुर और गजाधरपुर में चौपाल कार्यक्रम संपन्न हुआ ग्राम पंचायत सोनवाही में चौपाल कार्यक्रम भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल प्रदेश महामंत्री परमेश्वरी राजवाड़े व भाजयुमो जिलाध्यक्ष रविन्द्र भारती के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री अटल आवास योजना के तहत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2022 तक यह संकल्प लिया था कि प्रत्येक गरीब व्यक्ति का पक्का घर बनाना था पर प्रदेश की निकम्मी भूपेश की सरकार ने इससे प्रधानमंत्री अटल आवास योजना को केंद्र सरकार को वापस कर दिया और कहा कि हम नहीं बनाएंगे जिससे छत्तीसगढ़ के गरीब तपके के व्यक्तियों का पक्के का घर बनने से वंचित रह गया इस विषय को लेकर हम जिले भर में मुहिम चला रहे हैं साथ ही जबसे 2018 से कांग्रेस की सरकार आई है छत्तीसगढ़ को बेचने का काम कर रहे हैं आए दिन अवैध उत्खनन सड़क की जर्जर स्थिति अनाचार और पीड़ित किसान की दशा प्रदर्शित हो रही है अधिकारी कर्मचारी सरकार के खिलाफ आये दिन रोड में बैठते हुए दिन गुजार रहे हैं।

आइए हम सब मिलकर अपने अधिकार के तहत लड़ाई लड़ेंगे और मोर आवास मोर अधिकार की मुहिम को प्रत्येक व्यक्ति तक ले जाकर के सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे ताकि छत्तीसगढ़ की जनता का हक मारने का दोबारा प्रयास ना करें। और स्थानीय विधायक को व्यंग करते हुए कहा की वोट मांगने तो आपका गांव आए थे पर जनता का समस्या के लिए कौन खड़ा होगा अब तो आप चेहरा दिखाने भी नहीं आते ऐसे में जनता काफी रोष में है आइए हम सब मिलकर इस निकम्मी सरकार को हटाने का काम करें। भाजपा प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े ने कहा यह सरकार कामचोर है कागजों में काम करके पैसा डकार ने का काम इनको बहुत अच्छे से आता है तभी तो देश को इन्होंने बहुत पीछे कर दिया था और उसी आदतों के कारण आज छत्तीसगढ़ जो हमारा फला फूला था भाजपा की सरकार ने बहुत सारी विकसित किया था उसको भी रोकने का काम चल रहा है क्षेत्रीय विधायक के माध्यम से बोलना चाहती हूं कि कान खोल करके सुन लीजिए छत्तीसगढ़ की जनता अब कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़ने को तैयार है और आने वाले 2030 के चुनाव में आपको आपकी खुशियों से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती ने सभी को संबोधित करते हुए मोर आवास मूल अधिकार के विषय को विस्तृत से समझाया और कहा कि यह निकम्मी भूपेश की सरकार सिर्फ जनता के हित करने वाली है आज धान खरीदी का समय है जहां प्रत्येक धान खरीदी मंडी में वजन से अधिक ध्यान दिया जा रहा है जो कि धान खरीदी मंडी समिति और सरकार के भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है

आए दिन हमारा युवा वर्ग और महिला वर्ग काफी परेशान है इनका 36 वादा धरे के धरे रह गया और झूठे घोषणापत्र के आधार पर इन्होंने सरकार बनाया है जिससे छत्तीसगढ़ की जनता छल रही है। आने वाले समय में की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम हम करेंगे ताकि छत्तीसगढ़ को स्वर्ग बनाने का काम होगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन शर्मा ने सभी को बताया कि मोर आवास प्रधानमंत्री अटल आवास योजना के तहत कईयों का नाम तो प्रतीक्षा सूची में रह गया जिनको आस है कि हमारा ओके का मकान आएगा और उसको भी गरीबों का हक मारकर के भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा दिया गया यह भूपेश सरकार आए दिन कर्ज बढाकर के चुनावी मुद्दों में राज्य से बाहर पैसा बांटने का काम कर रहा है आने वाले समय में जनता की दशा दिखाएगा महिला मोर्चा जिला महामंत्री नूतन विश्वास ने कहा यह सरकार केवल धोखेबाजी करना जानती है महिलाओं के साथ अहित करने का काम उन्होंने किया है हम इसी मुद्दे को लेकर के बिलासपुर में एक बड़ा प्रदर्शन भी करके आए हैं

यह आने वाले समय में सभी छत्तीसगढ़ की महिलाएं इसके विरोध में सड़क की लड़ाई लड़ेंगे भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुरेश सोनी ने सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि आइए हम एकजुट होकर के इस निकम्मी सरकार के खिलाफ आवाज उठा कर के अपना हक मांगने का काम करेंगे जिस प्रकार से हमारे हक के साथ यह भ्रष्टाचार कर रहे हैं अपना जेब भरने का काम कर रहे हैं हम उग्र आंदोलन प्रदर्शन करके अपना अधिकार मांगेंगे ताकि सरकार को हिलाने का काम करें कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो महामंत्री जीतू मानिकपुरी डेविड यादव ने किया। चौपाल कार्यक्रम में सरपंच सम्बलपुर कांति सिंह सोनवाही पूर्व सरपंच रामकुमार सिंह जीतू मानिकपुरी कृष्णा राजवाड़े मनीष यादव प्रदीप सिंह आकाश मानिकपुरी महेंद्र दास अरविंद बेक सोनू मिंज वीरेंद्र चौधरी रूपसाय हरि नाम परसोत्तम रामधारी विकास लक्षन धारी चक्रधारी समेत समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।