Latest:
Newsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ न्यूज़ :- केंद्र के समान डीए व एचआरए को लेकर 29 जून के आंदोलन को सफल बनाने संयुक्त शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री “बालदेव ग्वाला” ने की अपील ….पढ़िए क्या कहा उन्होंने अपने अपील मे ….

वर्तमान भारत

by किरण ग्वाला ( कार्यकारी सम्पादक )

रायपुर : – छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले 29 जून 2022 को केंद्र के समान 34% महंगाई भत्ता नियत तिथि से प्रदान करने एवं सातवें वेतनमान के अनुसार एचआरए प्रदान करने के प्रमुख मांग को लेकर प्रदेश के समस्त विकासखंड, तहसील, जिला, राज्य मुख्यालय में एक दिवसीय धरना आंदोलन किया जाएगा। जिसमें छत्तीसगढ़ के समस्त कर्मचारी, अधिकारी, शिक्षक शामिल होंगे। इससे सभी शासकीय कार्यालय व शैक्षिक संस्थान प्रभावित होकर बंद रहेंगे। इसकी तैयारी को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ,कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संगठन मंत्री केदार जैन सहित फेडरेशन के समस्त पदाधिकारियों द्वारा लगातार विकास खंड, जिला व राज्य स्तर में बैठक का दौर चल रहा है। और अवकाश के आवेदन भरे जा रहे हैं। 

छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ शिक्षक व कर्मचारी हित में लगातार कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के साथ आंदोलन में अपनी सहभागिता व भूमिका निभाते आ रहा है।और विख व जिला स्तर पर वर्तमान के तैयारी बैठक में सक्रियता के साथ शामिल हो रहा हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश सयुंक्त शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री श्री बालदेव ग्वाला ने प्रदेश के समस्त शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी एवं संघ के पदाधिकारीयो से अपील किया है कि अपने हक व अधिकार के लिए 29 जून को स्व स्फूर्त होकर आंदोलन में शत-प्रतिशत अपनी सहभागिता निभाएं और आंदोलन को सफल बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। खासकर छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारी आंदोलन को सफल बनाने के लिए पूरी ऊर्जा व ताकत के साथ कार्य करे। संघ के उप प्रांताध्यक्ष अर्जुन रत्नाकर , जिलाध्यक्ष सन्तोष टांडे ने कहा है कि जब भी अन्याय हो, तो अपने जायज हक के लिए आवाज उठाना और प्रजातांत्रिक रूप से आंदोलन करना हमारा अधिकार है। इसलिए सभी शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी इस आंदोलन में  जरूर शामिल होकर अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें।