Latest:
local news

जशपुर जिला के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों के सुव्यवस्थित संचालन हेतु निरीक्षण टीम गठित

जशपुर । वर्तमान भारत

जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों के सुव्यवस्थित संचालन हेतु 5-5 सदस्यीय महिला टीम को आबंटित आवासीय विद्यालयों में निरीक्षण कर प्रत्येक 15 दिवस में (पाक्षिक) रिपोर्ट दिये जाने हेतु आदेशित किया है। जिसके अंतर्गत् कांसाबेल विकाखण्ड के के.जी.बी.व्ही कांसाबेल टाईप 3 के निरीक्षण के लिए सरपंच कांसाबेल श्रीमती अमरकांता पैंकरा, प्राचार्य शासकीय हायर सेकेण्डरी टांगरगांव श्रीमती सविता राम, सी.एस.सी. खुंटेरा निर्झन तिर्की, शिक्षिका के.जी.बी.व्ही. कांसाबेल संध्या भोई और पालक सिहारवुड़ा कांसाबेल तुलसी यादव की टीम गठित की गई है।

इसी प्रकार बगीचा विकासखण्ड के के.जी.बी.व्ही. महादेवडांड़ टाईप 3 के निरीक्षण के लिए सरपंच ग्राम पंचायत कुर्रोग श्रीमती दीपिका नागेश, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महादेवडांड़ श्रीमती सुषमा खलखो, वार्ड पंच ग्राम पंचायत कुर्रोग श्रीमती सुमित्रा बाई, शिक्षका क.गा.बा.आ.वि. महादेवडांड़ श्रीमती मेलानी एक्का, पालक महादेवडांड़ श्रीमती देवती बाई, पत्थलगांव विकासखण्ड के के.जी.बी.व्ही मुड़ापारा टाईप 1 के लिए सरपंच ग्राम पंचायत पाकरगांव श्रीमती धनमती प्रधान, बी.डी.सी. मुड़ापरा श्रीमती ज्योति मिंज, शिक्षका माध्यमिक शाला पाकरगांव श्रीमती दुर्गा प्रधान, श्रीमती अल्का किंडो, पालक मुड़ापारा श्रीमती ममता एवं के.जी.बी.व्ही. पण्डरीपानी टाईप 4 के लिए सरपंच ग्राम पंचायत पण्डरीपानी श्रीमती गीता पैंकरा, सी.ए.सी. माध्यामिक शाला पण्डरीपानी श्रीमती शोभा शर्मा, वार्ड पंच ग्राम पंचायत पण्डरीपानी श्रीमती अयोध्या पैंकरा, व्याख्याता हायर सेकेण्डरी शेखरपुर श्रीमती शशिकला केरकेट्टा एवं पालक पण्डरीपानी श्रीमती रीना पाले की टीम गठित की गई है।