Latest:
local news

कलेक्टर कुंदन कुमार ने सार्वजनिक अपिल जारी कर,,सतर्क रहने की अपील…

अंबिकापुर। वर्तमान भारत ।

इरफान सिद्दीकी

अम्बिकापुर-08-अगस्त- वर्तमान समय में विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय से ताल्लुक रखने वाले पंडो, पहाड़ी कोरवा सहित शामिल अन्य जनजाति के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने और रोजगार मुहैया कराने की मंशा से विशेष भर्ती अभियान चल रही है।/इस दरम्यान नौकरी लगवाने का शतप्रतिशत दावा या किसी भी अन्य तरीकों से पैसों की मांग करने वाले तथाकथित बिचौलियों व दलालों की सक्रियता इस कदर बढ गई है कि इनसे द्वारा

अभ्यार्थियों को अपने चंगुल में फंसाने की मंशा में क्रमशः मोबाईल नंबर 8933808836 व 7596935676 पर युवाओं से संपर्क कर भर्ती कराने पैसे की मांगने की शिकायत सामने आने पर मामले पर गंभीरता से लेकर कलेक्टर कुंदन कुमार ने सार्वजनिक अपिल जारी कर युवाओं से कहा है आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी बिचौलिए या खुद की पहुंच होने से जुड़ी दावे कर पैसों की मांग करने वालों को किसी भी तरह से पैसा देने की जरूरत नहीं है, इसके अलावा उपरोक्त मोबाइल नंबर से कॉल आने पर सतर्क रहें। उक्त विशेष भर्ती प्रक्रिया बिल्कुल पारदर्शी तरीके से मेरिट के आधार पर होगी। भर्ती के सम्बन्ध में कोई भी पैसे लेकर चयन करा देने की बात या दावा करता है ,वह सरासर झूठ है।ज्ञातव्य है कि विशेष भर्ती अभियान के तहत जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा व पण्डो जनजाति के युवाओं को तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों में भर्ती के लिए जिला प्रशासन की निगरानी में आदिवासी विकास विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।