local news

दो रिश्वतखोर बाबू गिरफ्तार : एंटी करप्शन की टीम ने 39 हजार रुपए रिश्वत लेते दो बाबू को पकड़ा

रितेश सिदार की रिपोर्ट

महासमुंद. पशु चिकित्सा विभाग के दो रिश्वतखोर बाबू उमाशंकर गुप्ता और सविता त्रिपाठी को 39 हजार नगद रिश्वत लेते एंटी करप्शन ने गिरफ्तार किया है. दोनों बाबू ने सुरेखा बाई रावत से पेंशन प्रकरण में रिश्वत की मांग की थी.

मिली जानकारी के मुताबिक, सुरेखा ने एक बार 17 हजार रुपए, एक बार 40 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर दे चुकी थी. इसके बाद भी उमाशंकर गुप्ता ने 40 हजार रुपए की मांग की थी. प्रार्थिया सुरेखा बाई ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन से की थी.

प्रार्थिया की शिकायत पर एंटी करप्शन की 15 सदस्यीय टीम ने क्ैच् विक्रांत राही की अगुवाई में छापा मारा. एंटी करप्शन ने उमाशंकर गुप्ता व सविता त्रिपाठी को आज 39 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. एंटी करप्शन की टीम दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने ले गई.