Latest:
local news

कुनकुरी में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन हेतु 5 ई-रिक्शे का हुआ शुभारंभ…संसदीय सचिव यूडी मिंज ने ई-रिक्शे को सफाई कर्मियों के सुपुर्द किया…पढ़ें पूरी खबर

कुनकुरी । वर्तमान भारत।

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

कुनकुरी। जशपुर। (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत। जशपुर जिले के नगर पंचायत कुनकुरी में डोर टू डोर कचरा इकट्ठा करने के लिए 5 ई- रिक्शे का शुभारंभ करके बुधवार को संसदीय सचिव यू डी मिंज ने सफाई कर्मियों के सुपुर्द किया। यह ई रिक्शा 3 महीने पहले से नगर पंचायत में आया हुआ है, जिनका उपयोग नहीं हो रहा था।

संसदीय सचिव यूडी मिंज ने कार्यक्रम में कहा कुनकुरी में खेल मैदान का सौंदर्यीकरण का टेंडर 58 लाख रुपए में हो चुका है और मुक्तिधाम का सौंदर्यीकरण जल्द ही पूरा होगा। पर्यटन स्थल हनुमान टेकरी में भी काम हो रहा है। नगर का पानी निकासी हेतु ड्रेनेज सिस्टम, छठ घाट की मंजूरी जल्द मिल जाएगी तथा नगर को सुंदर बनाया जाएगा।

तत्पश्चात उन्होंने कहा कि नगर पंचायत हेतु 150 एकड़ जमीन का हस्तांतरण वन विभाग से हुआ है। जिसमें कृष्ण कुंज और गोठान विकसित होने के साथ वक्त पर अन्य विकास कार्य किए जा सकते हैं।उन्होंने कहा कि कुनकुरी को अति शीघ्र ही 50 बिस्तर अस्पताल और विशेषज्ञ डॉक्टर मिलेंगे और कुनकुरी में हाईटेक बस स्टैंड बनेगा।

इस कार्यक्रम के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अजेम टोप्पो, सीएमओ पुष्पा खलखो, एल्डरमैन आशीष कुमार सतपथी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष एस इलियास, दिलीप जैन, पार्षद दीपक केरकेट्टा, प्रताप, एसबीएम सुशांत, रॉबर्ट एक्का, नीरज पारीक, मोहम्मद इरफान, रुखसाना बानो, शमा अंजुम, रूबेंतूश, राजेश साव, अमित मिश्रा, स्व सहायता समूह की महिलाएं, सफाई कर्मचारी तथा कार्यालय के अन्य कर्मी मौजूद थे।