Latest:
local news

जिला रायगढ़ के घरघोड़ा नगर में चल रहा,धड़ल्ले से अवैध रेत उत्खनन का कार्य, बीच चौक से निकल रहा रेत गाड़ी…जिला रायगढ़ के बहुचर्चित घरघोड़ा नगर मे पैसे वालों का बोलबाला

रायगढ़ । वर्तमान भारत ।

आशीष यादव की रिपोर्ट

रायगढ़ घरघोड़ा। घरघोड़ा नगर एक ऐसा नगर है जहां कुछ 4,5 पैसे वालों व राजनेताओं लोगों के इशारे पर पूरा नगर चलता है, जिससे घरघोड़ा नगर में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है, कुछ अफसर घरघोड़ा नगर में अच्छा कार्य करते हैं जैसे थाना प्रभारी, तहसीलदार, एसडीएम, सीएमओ कार्यवाही ना करने पर विबस है, क्योंकि यहां जो अधिकारी अच्छा कार्य करता है व उन लोगों की बात ना सुनने पर ट्रांसफर करवा दिया जाता है। हालहि मे देखा गया एक एसडीएम डिगेश पटेल के साथ हो चुका है, जिसको महिनों भर के अंदर ट्रांसफर करवा दिया गया,
ऐसे अधिकारी बहुत सारे हैं, जिसके साथ यह घटना घट चुकी है, इसी कारण घरघोड़ा तहसील जिला रायगढ़ के बहुचर्चित माना जाता है, जहां अनेकों अपराधिक भ्रष्टाचार, अत्याचार घटनाएं होती रहती है।

अभी कुछ दिनों से देखा जा रहा है दिनदहाड़े बीच जयस्तंभ चौक जहां 100 मीटर अंतर्गत थाना व तहसील, एसडीएम ऑफिस है, लेकिन बीच चौक चौराहा से अवैध रेत ट्रैक्टर परिवहन धड़ल्ले से निकल रहा है, आखिर प्रशासन कार्यवाही न करने पर मजबूर क्यों हैं या मिलीभगत कर कार्य किया जा रहा है, बीते कुछ दिनों से रेत से भरी ट्रैक्टर गाड़ियों का वीडियो सामने आ रहा है जहां स्पष्ट दिखाई दे रहा है किस तरह अवैध तरीके से रेत चोरी किया जा रहा है।

प्रशासन के नाक में दम कर किया जा रहा अवैध तरीके से रेत उत्खनन का कार्य, कुरकुट नाला कंचनपुर चारपल्ली अमापाली पॉइंट से प्रति रात रेत चोरी हो रहा है,ना हि दोनों पॉइंट का कोई रॉयल्टी है, तो आखिर कैसे निकल रहा रेत।
इस कारण प्रशासन पर स्थानीय कई लोगों अवाज उठा रहे हैं, लोगों का बोलना है घरघोड़ा नगर में पैसे वालों व राजनेताओं का हि सुनवाई है।