Latest:
local news

जिले में “बाल सुरक्षा सप्ताह” का शुभारंभ, सांस्कृतिक व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित…..

रायगढ़ से आशीष यादव की रिपोर्ट

रायगढ़ । पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर द्वारा सभी जिलों में 14 नवंबर बाल दिवस एक सप्ताह तक बच्चों के संरक्षण एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु बालकों, अभिभावकों एवं नागरिकों को जागरूक करने “बाल सुरक्षा सप्ताह” मनाने निर्देशित किया गया है । एसपी श्री अभिषेक मीना द्वारा जिले की पुलिस महिला रक्षा टीम को “बाल सुरक्षा सप्ताह” दौरान प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद का आयोजन करने निर्देशित किया गया है ।

इसी क्रम में आज दिनांक 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर जिला पुलिस बल रायगढ़ एवं 6वीं वाहनी छसबल रायगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में जिले में “बाल सुरक्षा सप्ताह” का शुभारंभ 6वीं बटालियन परिसर अंदर संचालित आदर्श वंदना विद्यालय परिसर के सांस्कृतिक मंच से किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका, अध्ययनरत छात्र-छात्राएं, बच्चों के अभिभावक, आसपास के रहवासी को आमंत्रित कर कार्यक्रम में रायगढ़ महापौर श्रीमती जानकी काटजू, पूर्व महापौर श्रीमती मधु बाई, नेता प्रतिपक्ष रायगढ़ श्रीमती पूनम सोलंकी, यूथ फाउंडेशन रायगढ़ जिला इकाई प्रमुख श्रीमती रेणु अग्रवाल व उनकी टीम, बिल्हा संकुल प्रभारी श्री अवधेश विमल, श्रीमती सुरेशा चौबे उप सेनानी 6वीं वाहिनी छसबल, एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा, श्री सुरेश लाकड़ा सहायक सेनानी, श्री के.आर. चौहान सहायक सेनानी, एरमन खलखो सहायक सेनानी तथा रक्षित निरीक्षक श्री अमरजीत खुंटे, रक्षा टीम प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक मंजू मिश्रा एवं उनकी टीम तथा जिला बाल एवं 6वीं वाहिनी के अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति में मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर स्कूली बच्चों के सामूहिक नृत्य के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । श्रीमती सुरेशा चौबे उप सेनानी तथा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगणों द्वारा बच्चों को बाल दिवस मनाने के संक्षिप्त कारणों को अवगत कराते हुए बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा कर शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किए तथा इस दौरान बच्चों को लैंगिक अपराधों से बचने विधि निर्मित दिशा-निर्देशों को बताते हुए पीपीटी के माध्यम से प्रोजेक्टर पर पास्को एक्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बच्चों के द्वारा एकल एवं सामूहिक नृत्य, गायन आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम में क्षेत्र के साहसिक बच्चे को विशेष रूप से प्रोत्साहित करने के लिए बुलाया गया था जिसमें कुमारी ललिता यादव, उर्दना बस्ती द्वारा साईं मंदिर के पास बस दुर्घटना के समय एक व्यक्ति की जान बचाने अपनी सूझबूझ का परिचय दिया गया था । आकाश साहू कलगामुंडा के द्वारा केलो नदी में डूबते बच्चे को नदी से पार निकालने में अपनी बहादुरी का परिचय दिया था, वहीं कुमारी नाज परवीन दीनदयाल कॉलोनी के द्वारा उसकी मां को विद्युत करंट की चपेट में आने से अपनी जान जोखिम में डालकर बचाया गया और मोंटी ठेठवार भेलवाटिकरा के द्वारा केलो नदी में डूबते हुए बच्चे को जान जोखिम में डालकर बचाया और अपने साहसिक कार्य का परिचय दिया गया था । ऐसे 5 बच्चों को उनके साहसिक कार्य के लिए अतिथिगणों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया । बाल दिवस के उपलक्ष में आयोजित निबंध प्रतियोगिता, खेलकूद में प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्राप्त करने वाले बच्चों को भी प्रोत्साहन हेतु प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान किया गया है ।