Latest:
local news

क्षेत्र के युवाओं ने अवैध शराब कारोबार पर प्रतिबंध हेतु चौकी प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

आशीष यादव की रिपोर्ट

फगुरम:- थाना डभरा अंतर्गत पुलिस चौकी फगुरम क्षेत्र में अवैध कारोबार की शोरगुल है ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो गांव में हाथ निर्मित महुआ शराब की भट्टी चढ़ाई जाती है और बेची जाती है जिससे ग्रामीण स्तर पर युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आ रहे है। गौरतलब है कि पुलिस चौकी क्षेत्र के भदरी चौक में पुलिस प्रशासन की नीचे से अवैध शराब कारोबार फलफूल रहा है। वहीं क्षेत्र के युवाओं ने इस विषय पर चर्चा कर पुलिस चौकी फगुरम के प्रभारी को आवेदन के माध्यम से अवगत कराया है, जिसमें युवाओं ने कहा है कि क्षेत्र में अवैध शराब करोबार जोरों पर चल रहा है चौक चैराहे पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है शाम होते ही ग्रामीण इलाकों में चहल पहल शुरू हो जाती है खास कर युवा वर्ग इसकी चपेट में आ रहे है, वही पुलिस चौकी के महज कुछ दूरी में फगुरम हाई स्कूल के आसपास भी कारोबार चल रहा युवा पीढ़ी प्रभावित हो रहे है इसके पूर्व 18 सितंबर को इस विषय में पुलिस प्रशासन को क्षेत्र के युवाओं ने अवगत कराया था लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। नाराज़गी जाहिर करते युवाओं ने बीते दो दिन पहले 13 नवंबर को फगुरम पुलिस चौकी के प्रभारी वीरेंद्र कुमार मनहर के पास इस मामले पर चर्चा कर युवाओं न पुलिस प्रशासन की कार्यवाही पर नाराजगी व्यक्त किए। क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब के कारोबार पर अवगत कराया तथा कड़ी कार्यवाही कर प्रतिबंध लगाने की अपील की। टीकमपाल सिदार , सतीश पटेल, प्रकाश सिदार, भानु प्रताप गवेल, हेमत निषाद, विक्की महंत, जय सिदार,चंद्रप्रकाश गवेल, टिकेश कुमार ,लोकनाथ निषाद ,दीपक, लेखराज गवेल ,समीर यादव, घनश्याम गवेल , गोविद गवेल ,राहुल श्रीवास तथा भारी संख्या में क्षेत्र के युवागण उपस्थित रहे।