Latest:
Trending News

अचानक सोने के गिरे दाम,तीन सप्ताह में सबसे कम हुआ रेट,चांदी का भी दाम गिरा लेकिन सराफा बाजार बेरौनक

दिल्ली/ मुंबई। वर्तमान भारत ।

रोहित कुमार की खास रिपोर्ट

दिल्ली /मुंबई : सोने और चांदी के दाम में अचानक गिरावट दर्ज की गई है। दाम गिरने से सराफा बाजार में ग्राहकों की आवक का अंदाजा लगाया जा रहा था। लेकिन ग्राहकी सुस्त है, सराफा बाजार में बेरौनक बने रहने से कारोबारी सकते में है। दरअसल कमजोर वैश्विक संकेतों के बावजूद घरेलू बाजार में शुक्रवार को सोना 53,190 रुपये पर पहुंच गया है। यही नहीं चांदी की कीमत गिरकर 61,800 रुपये पर आ गई है। कल 18 नवंबर शुक्रवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 53,190 रुपये थी। 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत औसतन 48,760 रुपये थी। इसमें गिरावट का दौर जारी है।

खबर लिखे जाने तक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना दिसंबर वायदा 59 रुपये या 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 52,902 रुपये प्रति 10 ग्राम पर टिका है। एमसीएक्स पर चांदी का दिसंबर वायदा 357 रुपये या 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 61,335 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। कारोबारी बताते है कि नकारात्मक वैश्विक रुझानों के बावजूद शुक्रवार को सोने की दर सपाट से सकारात्मक है, जबकि चांदी की दर 0.5 प्रतिशत ऊपर थी।

उनके मुताबिक डॉलर में गिरावट के कारण शुक्रवार को सोने के रेट में तेजी आई, लेकिन यह तीन सप्ताह में पहली साप्ताहिक गिरावट की ओर अग्रसर है। आज हाजिर सोना 0.1 प्रतिशत बढ़कर 1,763.17 डॉलर प्रति औंस हो गया, इसमें लगभग 0.4 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट देखी जा रही है। अमेरिकी सोना वायदा 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 1,765.50 डॉलर पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस महीने सोने और चांदी में बेहतर बढ़त देखने को मिल रही है। लेकिन विशेषज्ञों का मानना ​​है कि 2023 में कीमती धातुओं के रेट कम रहेंगे।

जानकार बताते है कि करेंसी एक्सचेंज रेट, उत्पाद शुल्क, राज्य करों और जौहरियों के मेकिंग चार्ज के कारण सोने की कीमतें प्रतिदिन बदलती हैं। बुधवार को मुंबई और कोलकाता में 10 ग्राम 24-कैरेट सोना 53,190 रुपये में खरीदा और बेचा जा सकता है। दिल्ली में 10 ग्राम 24-कैरेट सोना 53,360 रुपये में खरीदा जा सकता है। चेन्नई में इसे 54,010 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो सभी महानगरों में सबसे ज्यादा है।