Latest:
local news

धान खरीदी: किसी दूसरे किसान के नाम पर धान बेचने वाले की कोशिश को तहसीलदार ने किया नाकाम…. तहसीलदार ने धान जप्त कर समिति प्रबंधक को किया सुपुर्द …

संजय गोस्वामी ( सह संपादक )

बगीचा।वर्तमान भारत। छत्तीसगढ़ में 01 नवंबर से धान खरीदी शुरू हो चुकी है। अवैध ढंग से धान बेचने और बिचौलियों को रोकने हेतु हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शासन – प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसके बावजूद शासन – प्रशासन और बिचौलियों के बीच आंख मिचौली का खेल बदस्तूर जारी है। आए दिन अवैधा ढंग से धान बेचने की खबरें आती रहती हैं।अभी ताजा खबर विकासखंड बगीचा के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र कुर्रोग का है जहां एक किसान को दूसरे किसान के नाम पर धान बेचते हुए नायब तहसीलदार ने पकड़ा है।

विदित हो कि पटवारी के साथ नायब तहसीलदार बगीचा 7 दिसंबर को धान खरीदी केंद्र कुर्रोग की जांच में गए हुए थे। अपनी जांच के दौरान ग्राम घोघर निवासी श्रीराम शर्मा को किसी अन्य किसान के नाम पर 66 बोरी धान बेचने की कोशिश करते हुए उन्होंने पकड़ा। नायब तहसीलदार द्वारा श्रीराम द्वारे लाए गए धान को जप्त कर उसे समिति प्रबंध को सुपुर्द कर दिया गया।