Latest:
local news

झनकपुर के त्रिलोचन नायक का विदाई सह सम्मान समारोह पूर्व माध्यमिक शाला खिचरी में सम्पन्न

आशीष यादव की रिपोर्ट

बरमकेला/ इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि त्रिलोचन नायक प्रधानपाठक सेवानिवृत्त शिक्षक एवं विशिष्ट अतिथि तारा शर्मा,किशोर पटेल अध्यक्ष शिक्षा समिति, मनोहर पटेल की अध्यक्षता, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, शाला विकास समिति के अध्यक्ष,सदस्यों व स्कूल के स्टाफ तथा आसपास ग्रामीण अंचलों के शिक्षक एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।

पूर्व माध्यमिक शाला खिचरी मे पदस्थ त्रिलोचन नायक प्रधानपाठक का सेवा काल पूर्ण होने पर स्कूल के सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।


43 साल तक अपनी सेवा दी


सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार कर उद्बोधन का कार्यक्रम किया गया साथ ही स्टाफ द्वार त्रिलोचन नायक के जीवनी कि अभिनंदन पत्र का वाचन किया गया एवं वाचन पत्र को सौंपा गया साथ आए हुए सभी शिक्षकों द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

कर्मठता, त्याग, सहाशी,सरल सह स्वभाव, सदैव प्रसन्न दिखना कभी क्रोध न करना जैसे प्रशंसनीय कार्यों को याद किया गया।

सेवानिवृत्त शिक्षक त्रिलोचन नायक ने विद्यालय परिवार व स्थानीय ग्रामीणों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने जो सम्मान दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
: इस अवसर तारा शर्मा जनपद अध्यक्ष,किशोर पटेल जनपद उपाध्यक्ष, अरुण शर्मा विधायक प्रतिनिधि, मनोहर पटेल, विशेश्वर नायक, लंबोदर पटेल, भगवान दाऊ चौधरी, सुनीता यादव, सरिता सिदार, विकास खंड शिक्षा अधिकारी शैक्षणिक समन्वयक एवं शिक्षकों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ