Latest:
local news

जल संसाधन विभाग की घोर लापरवाही : नगर पंचायत बगीचा की नहरें गायब…किसान परेशान… दबंगों ने कर रखा हो अवैध कब्जा …झगरपुर के उप सरपंच मिथिलेश यादव ने कलेक्टर से लगाई गुहार

बगीचा । वर्तमान भारत ।

संजय गोस्वामी ( सह संपादक )

जशपुर जिले के बगीचा नगर पंचायत के अंदर की सभी नहरें लगभग विलुप्त होते जा रहा है जिसके कारण किसानों अपनी दोहरी फसल नही ले पा रहे है लगातार नहर की जमीन पर अवैध कब्जा और नहर पर कब्जा करने से अब नहर नाली के रूप में ही बजा है जिसकी शिकायत झगरपुर पंचायत के उप सरपंच मिथलेश यादव ने जिला कलेक्टर डॉ रवि मित्तल से की है साथ ही सम्बंधित सभी विभाग को भी लिखित में शिकायत दिया है कि किसानों के हित को देखते हुए नहर की जमीन को दबंगो से खाली कराया जाए.मिथलेश यादव ने अपने शिकायत पर जिक्र किया है कि अम्बिकापुर रोड़ पर स्थित नहर की भूमि पर कुछ लोग अवैध रूप से कब्ज कर लिया है जिस कारण आज नहरों की स्थिति दयनीय हो गया है कई बार शिकायत के बाद भी कार्यवाही नही होने पर जिला कलेक्टर को शिकायत दिया गया है.जल संसाधन विभाग इस ओर कभी ध्यान ही नही दिया जिससे आज बगीचा के लगभग सभी नहर नाली का रूप ले लिया है. नगर के किसान कई बार विभाग को इस समस्या से अवगत कराया है उसके बाद भी आज तक नहर की जमीन पर से कब्जा नही हटाया गया है