Latest:
local news

जशपुर समाचार : जिले में ठंड का आगाज…तापमान में आई गिरावट…पढ़ें पूरी खबर

जशपुर । वर्तमान भारत ।

गजाधर पैकरा

जशपुर (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत। जिले में अब ठंड में बढ़ोतरी होने लगी है । 2 दिन पहले दीपावली के दिन सोमवार को अचानक हवा चलने से लोगों को दिन में भी पंखा चलाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। अब लोगों को सुबह 9:00 बजे तक धूप का आनंद लेने में मजा लग रहा है ,और रात को लोगों को कंबल, चद्दर ओढ़कर सोने पड़ रहे हैं।

मौसम के जानकारों के अनुसार उनका कहना है कि इस वर्ष देरी तक हुई वर्षा की वजह से ठंड भी देर तक पड़ने की संभावना है ।नवंबर के महीने में भी लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास होने वाला है।

दीपावली के पश्चात जिले में ठंड का अनुभव होने लगा है ।सुबह शाम लोगों को ठंड से राहत पाने हेतु हल्के गर्म कपड़े पहने पड़ रहे हैं ।जशपुर शहर का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक गिर चुका है।

वही पहाड़ी क्षेत्र सन्ना और पडरापाठ का न्यूनतम तापमान अभी से 12 डिग्री तक कम हो चुका है ।मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में भी मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में और भी गिरावट आएगी। अब लोगों को काफी हद तक ठंड का एहसास करना पड़ेगा।