Latest:
Event More News

छत्तीसगढ़ कोरोना समाचार : प्रदेश में पिछले 24 घंटे में इतने कोरोना मरीज की पुष्टि… इतने जिलों में एक भी कोरोना मरीज नहीं…पढ़ें पूरी खबर

रायपुर । वर्तमान भारत ।

रायपुर।वर्तमान भारत। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को दुर्ग जिले में एक कोरोनावायरस मरीज प्राप्त हुआ और किसी की भी कोरोना से मौत नहीं हुई है। तथा 24 जिलों में कोरोना पाज़िटिव एक भी मरीज नहीं मिले हैं।

प्रदेश में शुक्रवार को 0.23% पॉजिटिव दर के साथ 1 कोरोना मरीज दुर्ग जिले में मिला है। तथा किसी की भी छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत नहीं हुई है। छत्तीसगढ़ में कुल मामलों की संख्या 1177760 हो गई। टोटल प्रदेश में एक्टीव केस 07 है।

प्रदेश में अब तक 1,88,47952 लोगों का कोरोना जांच हो चुका है। अब तक कुल पॉजिटिव केस 1177 760 मिले हैं। जबकि कुल मौतों की संख्या 14146 है। अस्पताल से डिस्चार्ज 178669 लोग हुए हैं। जबकि होम आइसोलेशन और अस्पताल से ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या 1163607 है।

भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोनावायरस के नए मामलों की घोषणा कर दी गई है। भारत में 1 दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 228 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 44679567 करोड़ हो गई है। तथा उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2503 रह गई है तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह 8:00 बजे जारी अपडेट के अनुसार कोविड-19 से भारत में अभी तक 5,30,714 लोगों की मौत हो चुकी है।