Latest:
Event More News

चेहरों पर लौटी खुशियां, परेशान तीन दिव्यांगों की गुहार पर त्वरित समाधान कराया एल्डरमैन पार्षद व सामाजिक कार्यकर्ता राहुल अग्रवाल नें….

सूरजपुर। वर्तमान भारत।

इरफान सिद्दीकी

सूरजपुर 23 मार्च (वर्तमान भारत)। आर्थिक संकट से जूझ रहे तीन दिव्यांगों की खराब पड़ी मोटराइज्ड साईकिल की जानकारी मिलने पर त्वरित तौर पर रिपेयर करवाकर एक दफा फिर से सूरजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष व एल्डरमैन पार्षद राहुल अग्रवाल (टिंकू) ने मानवीय संवेदना से जुड़े मसलों पर भौतिक धरातल पर अपनी सक्रियता व जवाबदेहिता पूरी करने की कवायद से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने व सामाजिक परिवेश में दिव्यांगों के परेशानियों को समझकर उनकी मदद के लिए स्वफूर्त रूप से करने की अलख जगाने में जुटे हुए हैं। उक्ताशय पर सार्वजनिक तौर पर प्राप्त जानकारी अनुसार दिव्यांगजनो के लिए शासन द्वारा सामाज कल्याण विभाग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का संचालन करने की मंशा से आवेदन प्रस्तुत करने पर जरूरतमंद दिव्यांगों को जरूरत के आधार पर दूसरों पर निर्भर रहने की परेशानी को दूर करने के लिए आर्थिक सहायता, सामाग्रियों व उनका संधारण कराने के लिए योजनाओं के माध्यम से कराने में समाधान की जगह बहाने की बैसाखी व बजट जैसी तमाम कारण बताकर पल्ला झाड़ने की शिकायत सुर्खियों में शामिल होने के वावजूद केवल आवेदन प्रस्तुत करने पर नवीन सामाग्रियों की उपलब्धता कराकर वाहवाही बटोरने के दरम्यान पूर्व में वितरित सामाग्रियों की स्थिति खराब होने पर उनके मरम्मत व अन्य गतिविधियों पर विभागीय सक्रियता का आलम इससे लगाया जा सकता है कि खराब पड़ी मोटराइज्ड साईकिल से आवाजाही करने में तकलीफ़ व फरियाद लेकर परेशान तीनों दिव्यांगों की खराब हालत में पड़ी मोटराइज्ड साईकिलों की मरम्मत कराने के लिए चक्कर काटने व आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के दर्द से जुड़ी फरियाद पर सुनवाई नहीं होने पर उनके द्वारा सूरजपुर शहर के नगर पालिका परिषद में एल्डरमैन पार्षद व कांग्रेस कमेटी जिला उपाध्यक्ष राहुल अग्रवाल से संपर्क कर अपनी स्थिति से अवगत कराकर मदद की गुहार लगाने पर उनकी समस्या का समाधान हुआ है।

स्थानीय स्तर पर बैटरी नहीं मिलने पर बाहर से मंगाकर कराया मोटराइज्ड साईकिलों का मरम्मत, चेहरों पर खुशीयों की लौटी मुस्कान.. ‌

लगातार सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निर्वहन करने वाले युवा सामाज सेवी राहुल अग्रवाल की गतिविधियों से जुड़ी जानकारी पर जरूरतमंद तीन दिव्यांगों ने सहयोग की फरियाद लगाई तो उनके द्वारा स्थानीय स्तर पर बैटरी नहीं मिलने पर बाहर बैटरी का सैंपल लेकर खराब पड़ी बैटरी की जगह नवीन बैटरी मंगवाकर ट्राइसाइकिलों को ठीक कराया है, जिससे थमे पहिएं वापस चाक चौबंद स्थिति में वापस मिलने व उनके माध्यम से आवाजाही की समस्या समाधान होने पर चेहरों पर खुशीयों की रौनक देखकर मौजूद लोगों सहित लाभान्वित जनों द्वारा कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल अग्रवाल को धन्यवाद व आभर व्यक्त किया है। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष के के अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजय डोसी, एल्डरमैन त्रिलोक बेहरा, विजय सिंह, आकाश अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।