Latest:
Event More News

कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह पहुंचे दूरस्थ अंचल में स्थित गोयनी पंचायत, लिया आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण दल व ग्रामीण से चर्चा गतिविधियों का जायजा ,नटवाही, आनंदपुर, गोयनी जैसे दूरस्थ मतदान केंद्रों में व्यवस्था, आंगनबाड़ी केंद्रों, गौठान का निरीक्षण कर बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन पर दी जानकारी

कोरिया 01 अप्रैल । करीब 100 किलोमीटर दूरी का फासला तय कर आज से शुरू हुए छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के कार्यो का जाएजा,मतदान केंद्रों में व्यवस्था, आंगनबाड़ी केंद्रों, गौठान का निरीक्षण कर बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से जुड़ी जानकारी ग्रामीणों से साझा करते हुए कलेक्टर कोरिया आईएएस अधिकारी विनय कुमार लंगेह जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन एवं प्रशासनिक अमले के साथ सोनहत विकासखंड के सुदूर गांव गोयनी सहित नटवाही, आनंदपुर पहुंचकर गतिविधियों का जाएजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।इस दरम्यान उन्होंने तिलक धारी सिंह के घर पहुंचकर जानकारी एकत्र करने वाले दल के साथ मुलाकात कर जानकारी साझा किया है। उन्होंने दौरें के दरम्यान स्वयं ग्रामीणों से सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 और बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने की जानकारी देकर सार्वजनिक अपील करते हुए सफल बनाने के लिए सर्वे दल का सहयोग व आवश्यक जानकारी देने को कहा है । साथ ही सभी गतिविधियों के संबंध में प्रचार प्रसार के लिए स्थानीय सरपंच एवं अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया है।

मतदान केंद्रों पर आवश्यक जरूरतों को पूर्ण करने के साथ गौठानों में संचालित गतिविधियों से जुड़े सदस्यों से चर्चा कर मुलभूत जरूरतों को पूर्ण करने का दिया निर्देश

आपकों बताते चलें कि कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों पर आवश्यक जरूरतों की उपलब्धता पूर्व ही सुशिक्षित करने की मंशा से कलेक्टर श्री लंगेह ने मतदान केंद्रों में व्यवस्था सहित आंगनबाड़ी केंद्रों, गौठान का निरीक्षण कर संचालित आजीविका मुलक गतिविधियों से लाभान्वित सदस्यों से कलेक्टर श्री लंगेह ने भ्रमण के दौरान व्यवस्था का भी निरीक्षण किया
तो महिलाओं से चर्चा के दरम्यान महिलाओं ने मुर्गी एवं बकरीपालन को मंशा जाहिर की। इसपर त्वरित अमल के लिए कलेक्टर ने एनआरएलएम बिहान के बीपीएम को निर्देशित किया और सोनहत मुख्यालय के दूरस्थ ग्राम नटवाही, आनंदपुर और गोयनी में पेयजल, विद्युत सहित अन्य आवश्यक गतिविधियों का जायजा लेकर आवश्यक सुधार के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है।इस दरम्यान एसडीएम सोनहत अमित सिन्हा, सीईओ जनपद पंचायत एवं जिला तथा खंडस्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के साथ शिक्षक की भूमिका में दिखे कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ……

कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों और ग्राम गौठान की गतिविधियों का अवलोकन किया।इस दरम्यान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र नटवाही का निरीक्षण किया तो केंद्र पर 17 बच्चों की उपस्थित मिली।यहा पर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने बच्चों से संवाद कर बच्चों से कविताएं, अंग्रेजी वर्णमाला और गिनती सुनने के लिए बताने पर कलेक्टर ने सभी बच्चों को शाबाशी दी। उन्होंने आंगनबाड़ी में बच्चों के पोषण आहार, पढ़ाई और दैनिक उपस्थिति की जानकारी ली। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि आंगनबाड़ी में दर्ज कुपोषित बच्चों और एनिमिक माताओं के स्वास्थ्य में सकारात्मक प्रगति दर्ज की गई है। गर्भवती एवं शिशुवती माताओं की नियमित जांच भी सुनिश्चित की जाती है। कलेक्टर श्री लंगेह ने सुपरवाइजर, एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को इसी तरह बेहतर काम करने प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएं दीं।