Latest:
Event More News

उत्कृष्ट कार्य के लिए तम्बाकू नशा मुक्ति समिति पुरस्कृत

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

अम्बिकापुर 1 अप्रैल 2023/ राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में तम्बाकू नशा मुक्ति केंद्र के सफल व उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए तम्बाकू नियंत्रण समिति सरगुज़ा को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के द्वारा जनवरी माह में निरीक्षण के आधार पर प्राप्त हुआ। उक्त पुरस्कार श्री हनी गॉटलिब जिला सलाहकार द्वारा ग्रहण किया गया। कार्यक्रम में संचालक स्वास्थ्य सेवायें राज्य नोडल अधिकारी डॉ० कमलेश जैन, द यूनियन के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ० अमित एवं राज्य के समस्त जिले के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
ज्ञातव्य है कि जिला सरगुजा में सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करना तथा शिक्षण संस्थानों के 100 गज दायरे में पूर्णतः वर्जित किया गया है। वर्तमान में कई जगहों में अभी भी नियम विरुद्ध तम्बाकू एवं धूम्रपान का क्रय-विक्रय तथा शिक्षण संस्थानों के समीप तम्बाकूयुक्त पदार्थों की बिक्री एवं सेवन किया जा रहा है। जिस हेतु नगर निगम, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, पुलिस विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त दल द्वारा पीजी कॉलेज परिसर, एमजी रोड, स्कूल रोड, नवापारा एवं अन्य स्थलों को चिन्हांकन कर कार्यवाही की जाएगी।