Event More News

सरगुजा पुलिस द्वारा ड्रग तस्करी के मामले मे 01आरोपी गिरफ्तार

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे नशे के तस्करो पर लगातार कार्यवाही जारी

  • आरोपी के कब्जे से 32 नग अवैध नशीला इंजेक्शन कुल किमती 4140 रुपये किया गया बरामद।
  • सरगुजा पुलिस द्वारा ड्रग तस्करी के मामले मे 01आरोपी गिरफ्तार।
  • पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे नशे के तस्करो पर लगातार कार्यवाही जारी।
    • आरोपी के कब्जे से 32 नग अवैध नशीला इंजेक्शन कुल किमती 4140 रुपये किया गया बरामद।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे नशीले पदार्थो के खरीद फरोख्त एवं तस्करी करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), अनुविभागिये अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी गांधीनगर द्वारा पुलिस टीम को छेत्र भ्रमण के दौरान संदिग्धो पर नजर बनाय रखने हेतु निर्देशित किया गया था।

दौरान पेट्रोलिंग महुआपारा चर्च ग्राउंड मे एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर लुकने छिपने लगा जो संदेह होने पर संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम मनीष राव साकिन गांधीनगर का होना बताया संदेही की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से कुल 32 नग नशिला इन्जेक्शन जप्त किया गया हैं,घटना के सम्बन्ध मे आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा नशीला इंजेक्शन के बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश करना बताया जो आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने से सदर धारा 22(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे, स उ नि नवल किशोर दुबे,आरक्षक प्रविंद्र सिंह, अरविन्द उपाध्याय, अमृत सिंह, अजय तिवारी, असलम अंसारी, सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।