Latest:
Event More News

पत्थलगांव से कुनकुरी एनएच -43 सड़क निर्माण कार्य हुआ तेज…प्रशासन की कोशिश बरसात से पूर्व सड़क निर्माण कार्य हो जाए पूर्ण…पढ़ें पूरी खबर

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

पत्थलगांव/जशपुर (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत। जिले के तकरीबन 7 साल पूर्व निर्माण के लिए खोदकर छोड़ दिए गए nh-43 सड़क मार्ग पत्थलगांव से कुनकुरी तक की सड़क का निर्माण कार्य अब तेजी से चल रहा है।

पत्थलगांव से लुड़ेग तक सड़क बन कर पूर्ण हो चुका है। इधर कांसाबेल से बेलडेगी तक करीब 15 किलोमीटर की सड़क का निर्माण हाल ही में पूरा कर लिया गया है। बेलडेगी से लुड़ेग तक 5 किलोमीटर की सड़क अभी नहीं बन पाई है।

निर्माण कार्य चल रही सड़क में पुल पुलिया के पास भी निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिला प्रशासन की यही प्रयास है कि इस वर्ष बरसात प्रारंभ होने से पूर्व ही इस सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जाए।

क्योंकि बीते तकरीबन 7 वर्षों से हर वर्ष यह स्थिति निर्मित हो रही है कि बरसात के 4 महीनों तक इस सड़क पर वाहनों का आवागमन लगभग बन्द सा हो जाता है।