Latest:
PERSONAL CARERecent Newsघर परिवारछत्तीसगढ़जानकारीजुर्मधोखाधड़ीविविध

मेहंदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना.! डोली सजी पर, ना उठ सकी…दहेज की मांग पूरी न होने पर बिन दुल्हन के वापस लौटा दूल्हा…पढ़ें पूरी खबर



सूरजपुर :- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक बेटी के हाथ पीले तो हुए, मेहंदी भी रची, डोली भी सजी लेकिन नहीं उठी…कारण एक बार फिर भारतीय परंपरा की कूप्रथा दहेज बनी है।

बता दें कि, दहेज की मांग पूरी न होने से नाराज दूल्हे ने लड़की के घर में जमकर तोड़फोड़ की और बात हाथापाई तक पहुंच गई. इसके बाद वह दुल्हन को लिए बिना ही अपने घर वापस चला गया. इसके बाद लड़की के घर में मायूसी छा गई. लड़की की मां रोती और बिलखती हुई नजर आई. पूरा मामला जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र की बताई गई. जिसके बाद दुल्हन पक्ष ने रामानुजनगर थाने में मारपीट और दहेज डिमांड के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज की है.

ये था पूरा मामला

दरअसल, रामानुजनगर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर निकाह के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को लिए बिना ही बारात लेकर वापस लौट गया. गुरुवार की रात अंबिकापुर से बारात नारायणपुर आई थी. दुल्हन के परिजनों के अनुसार, दूल्हा पक्ष शादी के व्यवस्था से खुश नहीं था. पहले दूल्हा-दुल्हन का निकाह हो गया, जिसके बाद दूल्हा पक्ष 5 लाख रुपए दहेज की मांग करने लगे. दहेज नहीं मिलने पर विवाद शुरू हुआ और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई. ऐसे में दूल्हा पक्ष दुल्हन को लिए बिना ही वापस लौट गया.

पुलिस में मामला दर्ज

फिलहाल, पूरे घटनाक्रम को लड़की पक्ष ने रामानुजनगर थाने में मारपीट और दहेज डिमांड के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई. वहीं दूसरी ओर, दूल्हा पक्ष ने भी मारपीट की शिकायत की है. मामले को लेकर दूल्हे के परिजन कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आए. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.