Event More News

कोविड-19 बचाव एवं रोकथाम हेतु गठित की गई अलग-अलग टीम

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

अम्बिकापुर 17 अप्रैल 2023/ कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु सतर्कता बरतते हुए कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत टीम गठित की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड 19 से बचाव एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए कान्टेक्ट ट्रेंसिंग टीम गठित की गई है, जो मरीजों की कान्टेक्ट ट्रेसिंग कर समस्त मरीजों को मितानिन या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से दवा उपलब्ध कराएगी। रेपिड रिस्पांस टीम कोविड-19 धनात्मक मरीजों की सूची अनुसार किसी भी आपात स्थिति, सर्विलेंस एवं अन्य कार्य के लिए 24×7 अपने चिकित्सा दल के साथ तैयार रहेगी। स्कूल, हॉस्टल, आंगनबाड़ी जांच हेतु दल गठित किया गया है। दवा की उपलब्धता प्रोफिलेक्टिक डोज, कोविड-19 टेस्ट एंटीजन सुनिश्चित करने टीम बनाई गई है। जिला अस्पताल एवं स्टोर से समन्वय तथा रोजाना डाटा संधारण सुनिश्चित करने अधिकारियों-कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है। यह ड्यूटी रोस्टर आपात स्थिति के लिए निर्धारित किया गया है। संबंधितों को वर्तमान में किए जा रहे कार्यों के साथ ही रोस्टर में निर्धारित ड्यूटी कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरा करना होगा।