Latest:
Event More News

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आयोजित कन्या कौशल शिविर का समापन

सीतापुर ( सरगुजा) । वर्तमान भारत ।

प्रद्युमन पैकरा की रिपोर्ट

विकास खण्ड सीतापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगढ़ में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में दिनांक 02/05/2023 को कन्या कौशल शिविर का समापन आदरणीया शांति देवी अध्यक्ष जनपद पंचायत ,आदरणीय शैलेश बाबा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत,आदरणीया स्नेहा रानी जी अध्यक्ष कृषि स्थाई समिति, गणमान्य नागरिक सेवा निवृत्त शिक्षक श्री संत कुमार सिंह जी, श्री डिलेश्वरी सिंह पैकरा जी एवं गायत्री परिवार की उपस्थिति में शिविरार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण कर किया गया। ग्राम पंचायत देवगढ़ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में तीन दिवसीय आवासीय एवं नि: शुल्क कन्या कौशल शिविर का आयोजन 30/4/2023 से 2/5/2023 तक किया गया, जिसमें प्रथम दिवस प्रशिक्षण मंडली में गायत्री शक्तिपीठ अंबिकापुर की मुख्य प्रबंध ट्रस्टी सह डाइट प्राचार्य आदरणीया शशि सिंह जी ,शिक्षिका लक्ष्मी सिंह, सरस्वती तिवारी, अमृता जायसवाल जी की उपस्थिति में कार्यक्रम का उद्घाटन कर बालिकाओं को प्रशिक्षित करने का कार्य आरंभ हुआ। *21वीं सदी, नारी सदी* की उक्ति को चरितार्थ करने तीन दिवसीय प्रशिक्षण में योग, स्वास्थ्य, स्वाध्याय, संस्कार, स्वावलंबन, आत्मनिर्भर, कन्या जीवन में तनाव एवं उसके निवारण , आदर्श कन्या एवं वधु बनने के सूत्र,यज्ञ चिकित्सा सहित विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। दूर-दूर के गांवों से उपस्थित शिविरार्थियों ने गीत संगीत,खेल,टोली आदि अनेक गतिविधियों के साथ रूचिपूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त किया।यह प्रशिक्षण पूर्णत: नि: शुल्क था। शिविर का आयोजन जन सहयोग से संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम में शैलेष बाबा जी के द्वारा बालिकाओं को सुंदर,संस्कारित, सुव्यवस्थित जीवन शैली के सूत्र बताए गए,साथ ही गरिमामय परिधान की महिमा बताते हुए उनको जीवन में अपनाने की सीख दी गई।बालिकाओं के सर्वांगीण विकास में अपने सहयोग की आहूति प्रदान करने वाले सभी संवेदनशील गणमान्य नागरिकों का अखिल विश्व गायत्री शक्तिपीठ शांतिकुंज हरिद्वार हृदय से आभारी हैं, और इस तरह के कार्यक्रम में सदैव आपका सहयोग मिलेगा ऐसी आशा और विश्वास है।आपका भविष्य उज्जवल हो महाकाल से प्रार्थना करते हैं। कार्यक्रम का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ के खण्ड समन्वयक फीटर भगत,एवं शिविर समन्वयक श्रीमती ज्योति सिंह , विशेष सहयोग युवा मंडल प्रमुख मनोज कुमार भगत,रबीना भगत, वरिष्ठ परिजन दिवाकर मिश्रा,अनिता तिवारी,सुनिल गुप्ता,प्रभावती पैकरा,तनु पांडेय, कृतिका भगत,शारदा गुप्ता, कृष्णा गुप्ता के द्वारा किया गया।

अंत में बताया गया कि भविष्य में वृहद रुप में कार्यक्रम किया जायेगा . प्राणियों में सदभावना हो , विश्व का कल्याण हो . कहते हुए आभार व्यक्त कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई .