Latest:
Event More News

बगीचा की मांग को आखिर मिली कामयाबी…15 साल बाद मिला आग पर काबू पाने फायर बिग्रेड वाहन…पढ़ें पूरी खबर

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

बगीचा/जशपुर (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत। प्रदेश के जशपुर जिले की बगीचा को नगर पंचायत बनने के 15 साल पश्चात फायर बिग्रेड वाहन प्राप्त हुई है। नई फायर ब्रिगेड वाहन रविवार को बगीचा पहुंची। जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के अथक प्रयास से जिले में 4 नई फायर बिग्रेड वाहन आई है। इनमें से एक को बगीचा को सौंपी गई है।

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने फायर बिग्रेड वाहन के संचालन करने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कुशल जवान को ही रखने के निर्देश दिए हैं। ताकि सूचना मिलने पर वाहन तत्काल संबंधित स्थानों पर ले जाकर आग पर काबू पाया जा सके।

बगीचा की आम जनताओं ने फायर बिग्रेड की मांग लंबे अर्से से कर रहे थे। जिसे कामयाबी मिली है। फायर बिग्रेड वाहन मिलने पर बगीचा वासियों में खुशी का माहौल उमड़ पड़ा है।

गौरतलब है कि बगीचा नगर पंचायत का गठन वर्ष 2008 में हुआ था। तब से लेकर आज तक इस नगरीय क्षेत्र में फायर बिग्रेड की सुविधा नहीं प्राप्त हुई थी।