Event More News

14वें वित्त की राशि में लाखों रुपए की फर्जी आहरण में सरपंच गुनाहगार…धोखाधड़ी तथा अन्य धाराओं के तहत एसडीएम ने सरपंच पद से किया बर्खास्त…पढ़ें पूरी खबर

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

सूरजपुर (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत। प्रदेश के जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम पंचायत रामनगर के सरपंच जवाहर सिंह को एसडीएम सूरजपुर ने 14वें वित्त की राशि में 13 लाख 99 हजार के फर्जी आहरण मामले में गुनाहगार ठहराते हुए बर्खास्त कर दिया है।

वहीं इस मामले में सरपंच जवाहर सिंह के विरुद्ध विश्रामपुर थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज होने के पश्चात पूर्व एसडीएम ने उन्हें सरपंच पद से बर्खास्त किया था।

बर्खास्तगी के लंबे समय के अंतराल तक फरार रहने के पश्चात पिछले वर्ष उन्हें मुख्यमंत्री के भेंट- मुलाकात कार्यक्रम में रामनगर आने से ठीक पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था।

जेल में महीनों व्यतीत करने के पश्चात जमानत पर बाहर निकलते ही जवाहर सिंह सरपंच पद का प्रभार पुनः संभाला था। लेकिन फिर से एक बार एसडीएम ने उसी मामले में रामनगर सरपंच को पद से हटाने का आदेश जारी किया है।