Event More News

CSK vs GT IPL 2023 Final Live : बारिश ने बढ़ाया आईपीएल सीजन 16 के फाइनल का इंतजार…गुजरात-चेन्नई के बीच आज रिजर्व डे में होगी खिताबी मुकाबला की टक्कर…पढ़ें पूरी खबर

लेख : गजाधर पैकरा

▪️बारिश के कारण आईपीएल 2023 के फाइनल का रविवार को अंपायरों ने रद्द करने की घोषणा की थी.
▪️आज 29 मई रिजर्व डे को गुजरात चेन्नई के बीच होगी खिताबी मुकाबला की टक्कर.
▪️आईपीएल के इतिहास में पहली बार रिजर्व डे में फाइनल मैच खेला जाएगा.
▪️यह होंगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन.
▪️क्या होता है रिजर्व डे.

जशपुर (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत। इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 का फाइनल मैच का इंतजार बढ़ गया है। बारिश की वजह से गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद की नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश की वजह से कल मैच रद्द हो गया था। अब यह सोमवार आज 29 मई को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस जहां अपना खिताब बचाने के लिए अपने होम ग्राउंड में उतरेगी वहीं चेन्नई सुपर किंग्स पहले क्वालीफायर का करिश्मा दोहराते हुए पांचवीं बार ट्राफी पर अपनी कब्जा करने की कोशिश करेगी। चेन्नई सुपर किंग्स दसवीं बार फाइनल में पहुंची है। वहीं गुजरात टाइटंस का यह दूसरा सीजन है और वह दूसरे सीजन में भी फाइनल में है।

गुजरात टाइटंस की सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स बतौर टीम इस साल एकजुट होकर खेल रही है। जानिए मैच से जुड़े हर लाइव अपडेट्स…

आईपीएल के इतिहास में यह पहला अवसर होगा। जब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रिजर्व डे को खेला जाएगा। 28 मई को लगातार बारिश होने की वजह से अंपायरों ने फाइनल मैच को रिजर्व डे में करवाने का फैसला लिया।

क्या होता है रिजर्व डे?

जब कोई बड़ा मैच तय दिन तथा समय के अनुसार बारिश या किसी अन्य कारण से पूर्ण नहीं हो पाता है तो अंपायर 1 दिन निर्धारित करते हैं। इस दिन को रिजर्व डे कहा जाता है।

आई पी एल 2023 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार को फाइनल मुकाबला होना था। लेकिन बारिश के कारण यह मैच रद्द हो गया। अब यह मैच आज यानी 29 मई को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा और आज ही चैंपियंस टीम की घोषणा होगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स-: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कानवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर, कप्तान) दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश दीक्षणा.

गुजरात टाइटंस-: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.

माही के लिए स्पेशल होगा यह फाइनल

आईपीएल के इतिहास में पहली बार टूर्नामेंट का पहला और फाइनल मुकाबला एक ही टीमों के बीच खेला जाएगा। बतौर चेन्नई सुपर किंग्स कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी आईपीएल फाइनल हो सकता है।

शाम 7:30 बजे शुरू होगा मुकाबला

यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा तथा शाम 7:30 बजे का मुकाबला शुरू होगा और मैच शुरू होने से आधे घंटे पूर्व टॉस होगा।

फाइनल मैच में माही रचेंगे इतिहास

एमएस धोनी गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल में अपना 250 वां मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे।

28 मई को खरीदे हुए टिकट आज भी कर सकेंगे इस्तेमाल

अगर आपने आईपीएल 2023 के फाइनल का टिकट खरीदा था। तो उसे आज भी इस्तेमाल कर सकते हैं।