Latest:
Event More News

लक्ष्य दंपत्ति संपर्क एवं जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा दिवस का आयोजन

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

अंबिकापुर 27 जून 2023/ राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत पूर्व की भांति इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस एवं जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में लक्ष्य दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा शुरू किया गया है, को 10 जुलाई 2033 तक चलेगा। 11 जुलाई से 24 जुलाई 2023 तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा।
जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 2023 का स्लोगन ’’आजादी के अमृत महोत्सव में हम ले संकल्प, परिवार नियोजन को बनाएंगे, खुशियों का विकल्प’’ है। जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा दो भागों में बांटा गया है पहला मोबिलाइजेशन पखवाड़ा (दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा) 10 जुलाई 2003 तक तथा दूसरा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा (जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा) 11 जुलाई से 24 जुलाई मनाया जाना है।
मोबिलाइजेशन पखवाड़ा हेतु सही समय से विवाह स्वास्थ्य, अंतराल, प्रसव, उपरांत परिवार नियोजन, परिवार नियोजन में पुरुष सहभागिता एवं एबोर्शन उपरांत परिवार नियोजन को सम्मिलित किया जाना, विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध परिवार नियोजन विधियां, सेवाएं की आईईसी करवाना, ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का प्रचार-प्रसार करना, ग्राम पंचायत स्तर पर नए अस्थायी परिवार नियोजन साधनों के बारे में चर्चा हेतु सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। मिशन परिवार विकास जिलों में जागरूकता पैदा करने के लिए सारथी वाहन का उपयोग किया जाएगा।