Latest:
local newsPopular NewsTrending Newsघर परिवारछत्तीसगढ़जानकारीविविध

Jashpur Popular News : जशपुर में गरीबी, शिक्षा और बेरोजगारी से जूझ रहे झोरा जाति के लोग…गुमनामी की जिंदगी गुजार रहे स्वर्णपुत्र झोरा…राजनीतिक दलों की एजेंडों में अब तक जगह नहीं बना पाया झोरा जाति…पढ़ें पूरी खबर



जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गरीबी,अशिक्षा और बेरोजगारी से जूझ रहे झोरा जाति की समस्या और इन्हें विकास की मुख्यधारा में शामिल करने का मुद्दा राजनीतिक दलों के एजेंडें में अब जगह नहीं बना पाया है.

इसी जिले में पहाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजाति के विकास के लिए अलग से विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है.

वहीं उरांव, नगेशिया, रौतिया जैसी जनजातियां अपने संख्या बल पर राजनीतिक दलों को अपनी समस्या और मांगों को मानने पर मजबूर कर देते हैं. लेकिन झोरा जनजाति सदियों से उपेक्षा का दंश झेल रही है। यह जाति जिले के फरसाबहार, तपकरा, कांसाबेल क्षेत्र में पाई जाती है. रियासतकाल में यह जाति अपने वीरता और अदम्य साहस की वजह से राज परिवार के चहेते हुआ करते थे

फिलहाल, लेकिन रियासातों के विलीनीकरण के बाद यह जाति गुमनामी के अंधेरे में जीवन व्यतीत कर रही है। ईब नदी के पानी से सोना निकालना इस जाति के लोगों के आजीविका का मुख्य साधन है। इस कारण इन्हें स्वर्णपुत्र भी कहा जाता है लेकिन इनकी आर्थिक,सामाजिक और राजनीतिक स्थिति इनके इस संज्ञा के ठीक विपरीत है।

वहीं, जशपुर जिले के साथ पड़ोसी राज्य उड़ीसा में ईब और महानदी के तटीय क्षेत्रों में नदी के पानी और मिट्टी को छान कर सोना एकत्र करने का काम स्थानीय लोगों द्वारा सदियों से किया जा रहा है।

दरअसल, जशपुर जिले के फरसाबहार तहसील के भगोरा, बोखी, मेंडरबहार, कंदईबहार, तुबा, बनगांव, धौरासांड़, हेंटघींचा, खुंटगांव, औरीजोर तथा कांसाबेल तहसील के दोकड़ा, शबदमुंडा, देवरी, गरियादोहर और जोगबहला गांव के ग्रामीण सोना निकालने का काम करते हैं। इन गांवों में ईब नदी के पानी में मिलने वाले स्वर्णकण को निकालने वाले लोगों को झोरा जाति के रूप में जाना जाता है। झोरा जाति के लोग दशको से फरसाबहार और कांसाबेल विकासखंड में सोना एकत्र करने का काम करते आ रहे हैं। स्वर्ण एकत्र करने का काम बरसात के दिनों में अधिक होता है. पानी के तेज बहाव के कारण मिट्टी का कटाव होने से नदी के पानी में स्वर्ण कण की मात्रा अधिक होती है। दूसरे मिट्टी के गिली होने की वजह से मेहनत कम लगता है

दरअसल, कई दिनों के कड़ी मशक्कत के बाद एकत्र किए गए सोने के बहुमूल्य कण को स्वर्णपुत्र दलालों के हाथों बेचने के लिए विवश हैं। झारखण्ड, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के स्वर्ण व्यवसायी के दलाल इन स्वर्णपुत्रों के इर्द गिर्द मंडराते रहते हैं। दिन ब दिन महंगी होती जा रही सोने को दलालों द्वारा आज भी अनाज और वस्त्र के बदले लिया जा रहा है। स्वर्ण मजदूरों के मेहनत की कमाई हड़पने के लिए दलालों द्वारा छोटे पत्थर,बीज जैसे मापक का प्रयोग करते हैं. गरीबी और अशिक्षा से जूझ रहे झोरा जाति के लोगों को आज भी सोने की सही कीमत का अंदाजा नहीं है. इसी की फायदा सोने के काले कारोबार में जुटे दलाल उठाते हैं।

होता है अनोखे औजारों का प्रयोग

बता दें कि, नागलोक फरसाबहार में स्वर्ण एकत्र करने के लिए कुछ विशेष औजारों का प्रयोग झोरा जाति द्वारा किया जाता है। ये यंत्र लकड़ी से निर्मित आयाताकार होते हैं। इसका मध्य भाग कटोरेनुमा होता है। लकड़ी के बड़े पात्र को ‘दोबयान‘ कहा जाता है इसमें मिट्टी को धोया जाता है। जिससे कंकड और रेत के कण पानी से अलग हो जाते हैं। इसके बाद लकड़ी के मध्यम आकार के पात्र फारा में शोधित मिट्टी को पुनः धोया जाता है। इससे मिट्टी से रेत के कण और कंकड मिट्टी से अलग हो जाते हैं। अंत में लकड़ी के सबसे छोटे पात्र निझायर में मिट्टी को धोया जाता है। इस पात्र में विशेष रूप से बने एक गड्ढे में स्वर्णकर्ण फंस कर चमकने लगती है।

ठगी और तस्करी के खेल में फंसे स्वर्णपुत्र

वहीं, जशपुर जिले के ईब नदी में हीरा और सोना पाये जाने की ख्याति प्रदेश के साथ पड़ोसी राज्य झारखण्ड और ओड़िशा के साथ अन्य राज्यों में भी फैल चुकी है। इन बहुमूल्य खनिजों की चमक से लोग इस क्षेत्र में खींचे चले आते हैं। यहां कम कीमत में इन्हें बाजार में ऊंची कीमत में बेच कर लाभ कमाने का लालच कई लोगों को यहां लेकर आता है. सोने व हीरे की तस्करी का खेल कई सालों से यहां चल रहा है। इस गोरख धंधे में स्थानीय लोग भी शामिल बताये जाते हैं. आज कल इस क्षेत्र में इन बहुमूल्य खनिजों के नाम पर ठगी का धंधा भी जोरो पर है. नकली सोना और हीरा दिखा कर लालचवश आने वाले बाहरी लोगों से रूपये ऐंठने का काम शातिरों द्वारा किया जा रहा है।

प्रशासन के पास उपलब्ध नहीं है आंकड़ा

ज्ञात हो कि, जनजातीय बाहुल्य जशपुर जिले में पहाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजाति को विशेष संरक्षित जनजाति का दर्जा दिया गया है। इन जातियों के विकास के लिए पहाड़ी कोरवा और बिरहोर विकास प्राधिकरण की स्थापना अविभाजित मध्यप्रदेश के शासनकाल से कार्यरत है लेकिन झोरा जाति अब तक ना तो राजनीतिक दलों के प्राथमिकता सूची में अपना स्थान बना सकी है और ना ही प्रशासन,इनकी बदहाली को लेकर गंभीर नजर आ रहा है. नतीजन इस जाति की संख्या भी शासन-प्रशासन के पास मौजूद नहीं है।

रियासत काल में इनके युद्ध कला के कायल थे राजघराने

दरअसल, झोरा जाति के संबंध में जानकारों का मानना है कि इनका संबंध राजपूतों से हुआ करता था. रियासतकाल में इस जाति के पूर्वज,विभिन्न युद्ध में राजघराने की ओर से राजपूतों के साथ मिल कर रण क्षेत्र में उतरा करते थे। युद्वकाल में इनकी खासी पूछ परख हुआ करती थी. लेकिन शांति काल में इनके सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हुआ करती थी. इस जाति के समक्ष रियासतों के पतन और ब्रिटिश शासन के उदय के साथ गहराती चली गई. लेकिन रियासतों के अस्तित्व में रहने के दौरान इनकी पूछ परख होती रही

फिलहाल, अपनी बेरोजगारी का समाधान इस जाति के लोगों ने जिले में प्रवाहित होने वाली ईब नदी के पानी से सोना निकालने का काम करने लगी. इस नदी के पानी से स्वर्ण कर्ण की खोज करने का श्रेय भी इसी झोरा जाति को दिया जाता है. हाथों में हथियार पकड़ कर रणक्षेत्र में अपने साहस से दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के दौरान और इसके बाद पानी की उपनती हुई धार से स्वर्णकर्ण निकालने के बाद भी झोरा जाति को समस्याओं से मुक्ति नहीं मिल पाई है।