Latest:
Event More News

अपने संस्कृति परम्परा को रखें जीवंत , पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिक लगायें पेड़ , ग्रामीणों ने बाजे गाजे के साथ किया भव्य स्वागत, ग्रामीणों के साथ मांदर के थाप पर थिरकते नहीं थके गणेश राम भगत, कांग्रेस सरकार पर लगाये कई गम्भीर आरोप पढ़िये पूरी खबर

बगीचा से कोमल ग्वाला की रिपोर्ट

जशपुर। बगीचा। ग्राम पंचायत बम्बा में अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले सामाजिक कार्यकम का आयोजन पंचायत भवन प्रांगण में किया गया था जिसमें भारी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित थे जैसे ही राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत जी बम्बा पहुंचे ।ग्रामीणों ने अपने आदिवासी परम्परा के अनुसार मांदर करम गीत डंडा नाँच सुगा नाँच व फूल माला के साथ भव्य स्वागत किया । ग्रामीणों के साथ गणेश राम भगत जी ने भी अपने को रोक नहीं सके और मांदर के साथ झूमने लगे मंच संचालन के साथ स्वागत भाषण जिला उपाध्यक्ष चन्द्रदेव ग्वाला ने किया और बताया कि गणेश राम भगत जी एक ऐसे नेता हैं जो भारत में रहने वाले 12 करोड़ जनजातियों का नेतृत्व करते हैं और पूरे भारत में घूम घूम कर जगाने का काम कर रहे हैं और जनता के साथ मर मिटने को तैयार हैं।

सेवा निवृत्त सहायक आयुक्त जे आर नागवंशी ने अपने उदबोधन में कहा कि जब गणेश राम भगत जी आदिम जाति कल्याण मंत्री थे तब मैं सहायक आयुक्त था उस समय इन्होंने आदिवासी वनवासी के उत्थान के लिए जगह जगह अनगिनत स्कूल छात्रावास खोले और जब हमारे गाँव में सड़क बिजली नहीं था उन्हीं का देन है जो आज हमारे यहाँ सड़क बिजली नदी में पुलिया कई ऐतिहासिक कार्य किये हैं और आज जशपुर ही नहीं पूरे प्रदेश को ऐसे कर्मठ व्यक्ति का जरूरत है ।
जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत ने कहा अपने संस्कृति परम्परा को बचा के रखना है तो हर हिन्दू आदिवासी के घर पर मांदर होना जरूरी है और जो जिस जाती के हैं उनका पुरखों का चलाया हुआ रीतिरिवाज होगा जो पूजा पद्धति होगा उसे नहीं छोड़ना है यही असली धर्म है ।आज कल के लड़के – लड़कियां डीजे को ज्यादा पसंद कर रहे हैं उससे हमारा संस्कृति व संस्कार दोनों खत्म हो रहा है यदि अपने धर्म और संस्कृति को जीवित रखना है तो डीजे बाजा छोड़ना होगा और पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाइये तभी हम सुरक्षित रह सकेंगे इस वर्ष सबसे अधिक गर्मी पड़ा उसका एक ही कारण है जंगल खत्म होना आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है जंगल को उजाड़ने में लगा है उसका काम है गरीबों का शोषण करना जो चावल राशनकार्ड धारियों को मिल रहा है उसमें सही गुणवत्ता है ।उसे खाने से लोगों का उम्र कितना चलेगा पंचायत सचिवों से काम बदले कमीशन खोरी करना जैसे कई गम्भीर आरोप लगाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लाक अध्यक्ष हरीराम नागवंशी ,सन्तन यादव ,सुखलाल यादव, संदीप भगत ,जितेन्द्र यादव, प्रकाश यादव ,चिंतामणि ,अमर भगत, सरपंच उदय सिंह बाल कृष्ण चौहान ,आसमति बाई मंधारी बाई रामनन्दन ,रामधनी रामबृक्ष राम राजू सहित अधिक संख्या में महिला पुरूष उपस्थित थे