Event More News

जशपुर के पत्थलगांव-पाकरगांव में मछली चोरी के विवाद पर चाकूबाजी…एक चाकूबाज आया पकड़ में दूसरा फरार…पढ़ें पूरा समाचार

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

जशपुर के पत्थलगांव-पाकरगांव में मछली चोरी के विवाद पर चाकूबाजी…एक चाकूबाज आया पकड़ में दूसरा फरार…पढ़ें पूरी समाचार

पत्थलगांव/ जशपुर (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत। जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पाकर गांव की एक मत्स्य पालक को दो युवकों पर मछली चोरी का शक करना भारी पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,युवकों ने चाकू से वार कर मत्स्य पालन को घायल कर दिया। वहीं एक आरोपी गांव वालों की पकड़ में आ गया, वहीं दूसरा फरार चल रहा है। फरार आरोपी की पुलिस पतासाजी कर रही है।

बता दें कि, यह घटना गुरुवार रात लगभग 11 बजे की है। पाकर गांव निवासी मधु बेहरा, पिता प्रभा बेहरा (40 वर्ष) मछली पालन तालाब के पास मछली बीज की रक्षा के लिए खरीदारी कर रहे थे। तभी दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। उन्होंने पूछताछ की तो गुस्सा गए। उन्होंने मत्सय पालक के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस की पकड़ में आए हुए युवक से पूछताछ जारी है।