Event More NewsPolitics

भरी बरसात में उमड़ा जनसैलाब ,लगा गणेश राम भगत जिंदाबाद के नारे ,गाजे बाजे के साथ किया भव्य स्वागत ,पूर्वजों का बताये रास्ते पर चलना ही असली धर्म – गणेश राम भगत ,जनजाति सुरक्षा मंच के साथ कैसे है लोगों का झुकाव, जानने के लिए देखिए वीडियो और पढ़िये पूरी खबर वर्तमान भारत पर

कोमल ग्वाला की रिपोर्ट

जशपुर /बगीचा इन दिनों छत्तीसगढ़ के साथ कई राज्यों में चुनाव की सरगर्मी तेज हो गया है जहां चुनाव आयोग अभी से अलर्ट है तथा विधिवत मतदान केन्द्रों का अवलोकन में अधिकारी गण जुट गए हैं व राजनीतिक पार्टी भी अपने अपने हिसाब से सत्ता में आसीन होने के लिए एड़ी चोटी गलाना शुरू कर दिये हैं ईधर जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने भी राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत जी के अगुवाई में हिंदू संगठन को मजबूत करने में कमर कस लिया है ।

लगातार जनहित में रैली धरना प्रदर्शन जारी रखे हैं ।अभी पूरे देश में धर्मांतरण एक गम्भीर समस्या बना हुआ है जिसे लेकर गणेश राम भगत जी ने डिलिस्टिंग का मुद्दा को प्रमुखता से उठाया है और आज पूरे देश में जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले यह एक अभियान के रूप में चल रहा है जिसके कारण हिंदू समाज गणेश राम जी के ऊपर भरोसा टीका के लगातार जनजाति सुरक्षा मंच से जुड़ते जा रहे हैं जिसके कारण वर्तमान में जनजाति सुरक्षा मंच का संगठन काफी मजबूत दिखाई दे रहा है व मिशन के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है अभी हाल में ही भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का एक दिवसीय विशाल जनसभा का आयोजन रायपुर में हुआ जिसमें प्रदेश भर के सभी दिग्गज भाजपा नेता जुटे थे उसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक माननीय गणेश राम भगत जी भी रायपुर गये थेकुछ दिन बाद वापस जशपुर आते आते शाम 07 बजे सरडीह पहुंचे जहां ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने हमारा नेता कैसा हो गणेश राम भगत जैसा हो गणेश राम भगत जिंदाबाद के नारे व गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया तथा भरे बारिश के बाद भी उनका सुनने के लिए लोग घण्टों डंटे रहे जिला उपाध्यक्ष चन्द्रदेव ग्वाला ने स्वागत भाषण के साथ कहा कि गणेश राम भगत को बच्चा बच्चा तक पहचानते हैं तथा अपने विधायक व मंत्री कार्यकाल में कई ऐसे ऐतिहासिक कार्य किया है जो अमिट है कभी मिट नहीं सकता राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत जी ने कहा कि सरडीह गाँव से मेरा बहुत लगाव है इस कारण भरे बरसात में आपलोगों से मिलने आया हूँ मैं जब तक जिंदा हूँ आपके साथ जीना मरना है हमारे पूर्वजों ने जो रास्ता बता के गये हैं उसे नई छोड़ना है अपना परम्परा रीतिरिवाज अपने जाती अनुसार पूजा पद्धति उसी रास्ते पर चलना ही असली धर्म है हिन्दू आदिवासियों के हर घर में मांदर होना चाहिए युवा पीढ़ी को भी पुरखों का चलाये हुए परम्परा को जानना चाहिए डीजे बाजा को छोड़ना होगा इससे समाज में गलत प्रभाव पड़ रहा है ।

अधिक रासायनिक खाद व कीटनाशक दवाओं से बचें जिससे हम कई गम्भीर बीमारी का शिकार हो रहे हैं गोंदली मड़िया का लगाना न छोड़ें अधिक पैदावार बढ़ाने हाईब्रिड के चक्कर में पुराने बीज को छोड़ रहे हैं उसे संजोय के रखना होगा नहीं तो आने वाले भविष्य में बहुत पछताना पड़ेगा सभी लोग पेड़ लगायें जंगल बचायें कार्यक्रम में मख्य रूप गणेश राम भगत जी के अलावा जिला उपाध्यक्ष चन्द्रदेव ग्वाला, सन्तन यादव, सुखलाल यादव ,सरपंच स्वाती भगत बाल शेखर भगत, सन्दीप भगत,पुनम चन्द गुप्ता, ,कोरवा अध्यक्ष नेहरू राम मांझी ,रामेश्वर यादव ,तेजन साय पैंकरा घासी राम ,विनोद भगत, अमर भगत,जलेश्वर भगत,नान्हू राम भगत,शिव भगत, सहित भारी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित थे ।