Latest:
Event More News

आत्मानंद स्कूल में शाला प्रवेश पर रोक लगे जिससे छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित न हो – मधुसुदन शुक्ला

अंबिकापुर।। वर्तमान भारत।।

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट


नगर निगम अंबिकापुर में पार्षद और भाजपा मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला ने पूर्व में कलेक्टर सरगुजा के समक्ष इस आशय का शिकायत प्रस्तुत किया था कि दिनांक 04 अक्टूबर, 2023 को छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग रायपुर द्वारा सरगुजा जिले के लिए आत्मानंद विद्यालय में भर्ती निकाली गई है, जिसमें शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भगवानपुर एवं नगर पालिक निगम अम्बिकापुर शामिल हैं। जबकि प्रदेश में आचार संहिता लागू है. ऐसी स्थिति में राज्य निर्वाचन आयोग के बिना अनुमति के भर्ती प्रक्रिया पूरी करना आचार संहिता का उल्लंघन है। सत्र 2023-24 के मध्य में विद्यालय प्रारम्भ करना बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ है, सभी विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा सम्पन्न हो चुकी है। शिक्षा सत्र के मध्य में नये विद्यालय में प्रवेश से छात्रों की शिक्षा प्रभावित होगी। तथा कलेक्टर सरगुजा से श्री शुक्ला ने यह मांग रखी थी कि आत्मानंद विद्यालय में राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने के बाद ही शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जाये। राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमति न मिलने की स्थिति में आत्मानंद विद्यालय में छात्रों के प्रवेश पर रोक लगाई जावे, जिससे छात्रों का भविष्य सुरक्षित हो। जिसके बाद विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर राज्य में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के कारण उक्त वॉक इन इंटरव्यू की संविदा भर्ती प्रक्रिया को आगामी आदेश पर्यन्त तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया, तथा वॉक इन इंटरव्यू की नई तिथियों की सूचना बाद में पृथक से जारी करने कहा गया। परंतु आत्मनंद स्कूल में बच्चों का दाखिला प्रक्रिया जारी रखा गया है।
मधु सूदन शुक्ला ने कलेक्टर सरगुजा से मांग की है कि जब टीचर्स वॉक इन इंटरव्यू पर रोक लगा दिया गया है तो बच्चों के दाखिला पर भी रोक लगाना चाहिए, क्योंकि बिना शिक्षक के बच्चों का एडमिशन से उनका पढ़ाई प्रभावित होगा, इसलिए नए सत्र में शिक्षक भर्ती के साथ छात्र-छात्राओं को भी प्रवेश की अनुमति दी जाए।