Latest:
Event More Newslocal news

जामापारा धान खरीदी प्रभारी के खिलाफ अध्यक्ष ने की थाने में शिकायत…..बोले अधिकारी नही सुने तो मैं मुख्यमंत्री के पास जाऊंगा

रिपोर्ट : इरफान सिद्दीकी

कोरिया जिले के धान खरीदी केन्द्र जामपारा के अध्यक्ष रामरूप सिंह ने यहा के धान खरीदी केंद्र के प्रभारी धौराटिकरा समिति प्रबंधक अजय साहू के खिलाफ लिखित शिकायत थाना बैकंठपुर में दर्ज कराया है। अपने शिकायत के सबंध में जानकारी देते हुए रामरुप सिंह ने बताया कि एक ओर जहां छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री आदिवासी समाज से चुने गये हैं वहीं पर सरगुजा संभाग के कोरिया जिला के समिति जामपारा में एक आदिवासी अध्यक्ष से जबरन धान खरीदी केंद्र प्रभारी अजय साहू के द्धारा आए दिन कुछ ना कुछ विवाद किया जा रहा हैं । उन्होने अजय साहू को धन खरीदी केन्द्र से हटाने की मांग करते हुए कहा कि इनके ऊपर पहले भी लोगों के द्वारा थाना बैकुंठपुर में शिकायत दर्ज कराया जा चुका है । उन्होंने बताया कि मैं हमेशा की तरह जामपारा समिति में पहुॅच कर कार्य के लंबित भुगतान के लिए चेक में साइन कर घर जाने लगा तो अजय साहू के द्वारा रोक कर मूझसे अभद्रता पूर्ण बात किया गया। जिससे वे अपमानित महसूस करते हुए नाराज होकर बैकुंठपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने आवेदन दिया गया उनहोने बताया कि मेरे द्वारा पूर्व में भी उच्च अधिकारियों को लिखित तौर पर शिकायत की गई है अजय साहू के द्वारा बाहरी व्यक्तियों को लाकर समिति में कार्य कराया जा रहा है । जबकि समिति एक संस्था है जहां पर नियुक्ति हुए कर्मचारी ही कार्य करते हैं इनके द्वारा समिति की छवि को धूमिल करते हुए अपने निजी स्वार्थ के कारण धान खरीदी जैसे महत्वपूर्ण कार्य बाहर के लोगो से काम लिया जा रहा है जिससे हर दिन समिति के स्थाई कर्मियो का कार्य प्रभावित हो रहा है एवं समिति के कर्मचारी भी इनके बर्ताव से अपमानित महसूस कर रहे हैं। उन्होने कहा कि मेरे द्धारा पहले भी अजय साहू के विरुद्ध विभाग के अधिकारियो से इनकी शिकायत की गई है किन्तु आज तक इनके ऊपर किसी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है । जिससे छुब्ध होकर उन्होने कहा कि इसके लिए मैं जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर अधिकारियों के कार्य प्रणाली को बताऊंगा ।