Latest:
local news

मैनपाट मे हुआ निःशुल्क अस्थि रोग जांच शिविर का सफल आयोजन

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट

मैनपाट -निःशुल्क हड्डी जांच शिविर का किया गया आयोजन समाज सेवी संस्था छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा छग द्वारा निःशुल्क हड्डी जांच शिविर का आयोजन दिनांक 30/52022 को रोपाखार बजारडाड मैनपाट में किया गया । जांच शिविर में डा तनय गोयल द्वारा हड्डियो से संबंधित सभी बिमारीयो जिसमे जटील हड्डियों का ईलाज, घुटने का दर्द, हड्डी में मवाद बहना,टेढ़े मेडे जुड़ी हड्डियों का ईलाज, घुटने और कंधे का इलाज निःशुल्क किया गया।डा तनय गोयल ने बताया है कि अगर किसी को ज्यादा तकलीफ़ हो और आपरेशन करना पड़ा तो आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क आपरेशन संकल्प हास्पिटल अंम्बिकापुर में किया जायेगा। इस निशुल्क जांच शिविर में छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू, अंचल सिन्हा , रजनीश पांडेय,निशांत ठाकुर, रितुराज, वेद प्रकाश शुक्ला, जनकनंदिनी, ललित कुमार,नीला साय,संजय गुप्ता,विश्नु यादव नेहरू युवा केन्द्र के आकाश साहू, सहित अनेक लोगो ने अपना सक्रिय योगदान दिया। छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू ने बताया कि निःशुल्क हड्डी जांच शिविर सुबह 10 बजे से 2 तक चला जिसमें 31 मरीजों का निःशुल्क जांच और निशुल्क दवा एवं उपचार किया गया। जांच शिविर में मैनपाट, बतौली, सीतापुर विकास खंड के अनेक लोगो ने अपनी जांच करवाया। शिविर में तिब्बती समुदाय के लोगों ने भी अपनी जांच करवाई।सुरेन्द्र साहू ने बताया कि जल्दी ही पुनः निःशुल्क हड्डी जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।