Event More News

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी कारित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने मे सरगुजा पुलिस को मिली सफलता, आरोपी को इलाहाबाद उत्तरप्रदेश से किया गया गिरफ्तार

रिपोर्ट : इरफान सिद्दीकी

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही

आरोपी के कब्जे से ठगी के राशी से ख़रीदा गया 01 नग मोबाइल किया गया बरामद

⏩ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया मनीषा सिंह आत्मज राकेश सिंह उम्र 32 वर्ष साकिन अम्बिकापुर थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया एवं इसका पति बस स्टैंड के आश्रय स्थल मे वर्ष 2019 मे काम करते थे,आश्रय स्थल मे काम करने के दौरान आश्रय स्थल मे आकर ठहरने वाले औरंगाबाद निवासी युवक शम्भू शरण से प्रार्थिया उसके पति का जानपहचान थोक सब्जी विक्रेता के रूप मे हुआ था, जो शम्भू शरण द्वारा जानपहचान के लोगो को प्राइवेट नौकरी मे लगावाने की बात भी बताई गई थी, शम्भू शरण द्वारा प्रार्थिया इसके पति को विस्वास मे लेकर वर्ष 2023 मे प्राइवेट नौकरी लगाने के नाम पर अलग अलग किस्तों मे कुल 176000/- रुपये ठगी किया गया हैं एवं उक्त रुपये की ठगी करने के पश्चात शम्भू शरण द्वारा प्रार्थिया एवं इसके पति को लगातार भ्रमित कर बातचीत करना बंद कर दिया हैं, प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 387/23 धारा 420 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

⏩ मामले को संज्ञान मे लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।

⏩ दौरान विवेचना मामले के आरोपी के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त कर आरोपी के गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम को इलाहाबाद उत्तरप्रदेश रवाना किया गया था, जो पुलिस टीम द्वारा आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम शम्भू शरण उर्फ़ कुंदन आत्मज बलराम ठाकुर उम्र 23 वर्ष साकिन बेनी थाना माली औरंगाबाद बिहार का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर ठगी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी होलीक्रॉस हॉस्पिटल सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, आरक्षक रमेश राजवाड़े, मुकेश कंसारी शामिल रहे

नाम पता आरोपी :- शम्भू शरण उर्फ़ कुंदन आत्मज बलराम ठाकुर उम्र 23 वर्ष साकिन बेनी थाना माली औरंगाबाद बिहार