Latest:
Event More News

कीड़े-मकोड़ों के डर से मिली निजात, प्रधानमंत्री आवास योजना से अर्जुन दास का पक्का मकान बनकर हुआ तैयारशासन की विभिन्न जनहिकारी योजनाओं का भी मिल रहा लाभ

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

अम्बिकापुर 21 दिसम्बर 2023/ ग्राम हर्राटिकरा के निवासी अर्जुन दास का सर्वसुविधायुक्त सपनों का मकान अब बनकर तैयार है। उनका पूरा परिवार स्वच्छ सुंदर घर में सुकून के साथ निवास कर रहा है। अर्जुन बताते हैं कि कई समय से उनका सपना था कि उनका भी एक सुंदर पक्का घर हो, उनके इस सपने को साकार करने में शासन ने मदद की। प्रधानमंत्री आवास योजना से उन्हे पक्का मकान बनाने में सहायता मिली, योजना से मिली राशि से उन्होंने पक्का घर बनवाया। वे बताते हैं कि पहले उनका घर कच्चा था, जिसके कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। वर्षा के दिनों में छत टपकने लगती थी, वहीं सीलन की वजह से कीड़े-मकोडों का भी सामना करना पड़ता था। आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से मैंने कभी नहीं सोचा था कच्चे घर से छुटकारा मिलेगा, परन्तु आज मैं अपने खुद के पक्के मकान को देखकर हर्षित होता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस योजना के माध्यम से आज यह सपना भी साकार हुआ। इसके पहले ही कई योजनाएं हम जैसे लोगों के लिए वरदान बनी हैं, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मेरा अंत्योदय कार्ड बना है जिससे हमें हर माह 35 किलो चावल, 2 किलो नमक, 2 किलो चना और 1 किलो शक्कर मिल रहा है, वहीं किसान क्रेडिट कार्ड का भी मुझे लाभ मिला है।