Latest:
Event More News

सरगुजा पुलिस द्वारा दुपहिया वाहनों के अमानक साइलेंसर एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लगातार कार्यवाही जारी…..पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे शहर मे जागरूकता अभियान के साथ साथ यातायात नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर अभियान चलाकर की गई कार्यवाही

रिपोर्ट : इरफान सिद्दीकी

पिछले 07 दिनों मे मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 949 प्रकरण दर्ज कर 510200/- रुपये समन शुल्क किये गए वसूल

संयुक्त कार्यवाही मे अमानक साइलेंसर के कुल 46 प्रकरण दर्ज कर 144300/- रुपये समन शुल्क की कि गई वसूली

⏩ दिनांक 15/01/24 कों पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा (भा.पु.से.)के निर्देशन मे आमनागरिकों मे यातायात के नियमो के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु सड़क सुरक्षा माह 2024 अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ कों जिले भर मे भ्रमण करने हेतु रवाना किया गया था, सड़क सुरक्षा माह के उद्घाटन के दौरान गणमान्य नागरिको से प्राप्त सुझावो पर पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने सज्ञान लेकर नाबालिग वाहन चालकों एवं युवाओं द्वारा रैश ड्राइविंग कर आमनागरिकों के जीवन कों संकटापन्न करने वाले वाहन चालकों एवं अमानक साइलेंसर का उपयोग कर करकश आवाज़ निकालने वाले वाहन चालकों पर सख़्ती के साथ कार्यवाही कर अमानक साइलेंसर जप्त करने एवं नाबालिग वाहन चालकों के परिजनों कों बुलाकर कड़ी समझाईस देने के साथ भारी भारकम चालानी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, एवं समझाईस के बाद भी लापरवाही बरतने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध न्यायालीन प्रकरण पेश करने हेतु निर्देशित किया गया था।

⏩ इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.)के नेतृत्व मे थाना कोतवाली, थाना गांधीनगर, थाना मणीपुर एवं ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मे अभियान चलाकर ऐसे वाहन चालकों पर सख़्ती के साथ कार्यवाही की गई हैं।

⏩ अभियान के तहत जिले भर मे समस्त थाना/चौकी की पुलिस टीम द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अभियान चलाकर पिछले 7 दिनों मे यातायात नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर कुल 949 प्रकरण दर्ज कर 510200/- रुपये की समन शुल्क प्राप्त किया गया हैं, एवं पिछले 7 दिनों मे अमानक साइलेंसर के कुल 46 प्रकरण दर्ज कर कुल 144300/- रुपये समन शुल्क प्राप्त किये गए हैं, संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बुलेट वाहनो से अमानक साइलेंसर निकलावकर जप्त किया गया एवं नये साइलेंसर लगवाने के पश्चात चालानी कार्यवाही कर परिजनों की उपस्तिथि मे कड़ी समझाईस देते हुए यातायात के नियमो का पालन करने की हिदायत दी गई, सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी दिनों मे यातायात जागरूकता अभियान के साथ साथ चालानी कार्यवाही जारी रखी जायगी।