Latest:
Event More News

प्रयास आवासीय विद्यालय में 9वीं हेतु आवेदन आमंत्रित

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

अम्बिकापुर 29 मई 2023/ आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया है कि राज्य के अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो राज्य के किसी भी शासकीय/अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 8 वीं में उत्तीर्ण प्रतिभावान विद्यार्थियों को नवीन प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं से 12वीं तक उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु सघन तैयारी करायी जाती है।
सहायक आयुक्त ने बताया कि सत्र 2023-24 में प्रयास आवासीय विद्यालयां में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने 31 मई 2023 से प्रारंभ होगी। ऑनलाइन आवेदन 12 जून तक लिए जाएंगे। प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा 25 जून 2023 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति के नवीन प्रयास बालक आवासीय विद्यालय पाटन, नवीन प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय रायपुर, अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु नवीन प्रयास बालक आवासीय विद्यालय रायपुर तथा नवीन प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय बिलासपुर के लिए 125-125 सीट निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in तथा eklavya.cg.nic.in या सहायक आयुक्त कार्यालय आदिवासी विकास या प्रशासकीय अधिकारी प्रयास आवासीय विद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।